खुद ट्रैक्टर चलाकर निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह, यहां बनेगा MP का पहला नमो फ्रूट फॉरेस्ट, 21000 फलदार पौधों का होगा रोपण

Namo Fruit Forest: सुरखी विधानसभा में मध्य प्रदेश का पहला नमो फ्रूट फॉरेस्ट बनेगा. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन पर बरौदा सागर में 21 हजार फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा. इसके लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निरीक्षण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Namo Fruit Forest: सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरौदा सागर में मध्यप्रदेश का पहला नमो फ्रूट फॉरेस्ट विकसित किया जा रहा है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मंगलवार को 70 एकड़ में तैयार किए जा रहे इस फ्रूट उद्यान का निरीक्षण किया.

मंत्री ने खुद थामी स्टीयरिंग, गोविंद सिंह राजपूत ने किया निरीक्षण

निरीक्षण के लिए पहुंचे मंत्री राजपूत खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामे दिखाई दिए. उनके साथ सागर कलेक्टर संदीप जी.आर., एसडीएम और अधिकारी भी ट्रैक्टर पर सवार थे. करीब 3 किलोमीटर कच्चे रास्ते से होकर मंत्री राजपूत ग्रामीणों के साथ नमो फ्रूट फॉरेस्ट स्थल तक पहुंचे.

PM मोदी के जन्मदिन पर लगाए जाएंगे 21000 फलदार वृक्ष

मौके पर मंत्री ने पौधों की स्थिति, सिंचाई व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सहभागिता की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत इस उद्यान में 21 हजार फलदार वृक्ष लगाए जा रहे हैं. आने वाले समय में यहां 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

10 एकड़ में नमो फल उद्यान किया जा रहा विकसित 

मंत्री राजपूत ने कहा कि नमो फ्रूट फॉरेस्ट प्रदेश का पहला ऐसा फल उद्यान है, जिसमें आम, अमरूद, कटहल, आंवला, नींबू, सीताफल और अनार जैसे हजारों फलदार पौधे लगाए जाएंगे. इससे ग्रामीण अंचल में हरियाली बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.' उन्होंने बताया कि बरौदा में फूड प्रोसेसिंग और कुटीर उद्योग स्थापित करने की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है, जिससे ग्रामीणों और विशेषकर महिलाओं को रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही तालचिरी में भी 10 एकड़ में नमो फल उद्यान विकसित किया जा रहा है.

Advertisement

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि यह परियोजना स्व-सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी जाएगी ताकि वे आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें. उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए पौधों की नियमित देखरेख और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े: देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Advertisement
Topics mentioned in this article