विज्ञापन

टीकमगढ़ :  बम्होरीकला थाने के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, देश के सर्वश्रेष्ठ 20 थानों की लिस्ट में बनाई जगह

Tikamgarh Bamhorikala Police Station : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित बम्होरी कला थाना का मान बढ़ा है. अब ये थाना देश के 20 सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट में शामिल हो गया. 

टीकमगढ़ :  बम्होरीकला थाने के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, देश के सर्वश्रेष्ठ 20 थानों की लिस्ट में बनाई जगह
बम्होरी कला थाना में सेलिब्रेशन के दौरान का चित्र.

MP News In Hindi : किसी ने कहा है कि नाम और सम्मान के लिए कुछ अलग हट के काम करना पड़ता है. टीकमगढ़ जिले में स्थित बम्होरी कला थाने में पदस्थ पुलिस के जवानों ने कुछ ऐसा ही अलग हटके काम किया है, जिसकी वजह इस थाने का नाम देश के 20 टॉप थानों की लिस्ट में दर्ज किया गया. अब पूरे प्रदेश में बमोरी कला थाने की तारीफ हो रही है. पुलिस महकमे में वाह-वाही हो रही है. इस थाने में पदस्थ स्टाफ की खुशी का ठिकाना नहीं है. देश सेवा और प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस उपलब्धि से पुलिस के जवानों को प्रेरणा मिलेगी. 

MP का पहला थाना भी बना

Latest and Breaking News on NDTV

मिली जानकारी के अनुसार, इसके चयन के लिए आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था, जिसमें में साफ-सफाई, पेयजल,शौचालय, जनता से मधुर व्यवहार,अपराध जैसे कई मापदंडों पर थानें का आंकलन किया गया था. जांचा-परखा गया था. लेकिन जब इन सभी पैरामीटर्स पर व्यवस्था बेहतर पाई गईं, तो बम्होरी कला थाना का नाम सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट में शामिल कर लिया गया. वहीं, ऐसा करने वाला ये थाना एमपी का पहला थाना भी बन गया. इस लिस्ट में एमपी से सिर्फ बमोरी कला थाने का ही नाम है. 

ये भी पढ़ें- Tigress Death: छत्तीसगढ़ के लमनी रेंज में बाघिन की मौत, चिरहट्टा इलाके में मिला शव, वन विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई ने इस सफलता पर थानें में पदस्थ सभी स्टाफ को बधाई दी. इस खास मौके पर थाने के स्टाफ ने कार्यक्रम भी आयोजित किया है. थाना प्रभारी बमोरी कला रश्मि जैन ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर केक काटा, मिठाई खिलाकर खुशियों को सेलिब्रेट किया. इस बीच जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक ने पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया. बधाई दी. 

ये भी पढ़ें- पद्मश्री वैद्यनाथ सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी,लिखा- BJP के दलालों को मार भगाओ, जांच शुरू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close