National Bird Peacock Found Dead: धार जिले से एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. राजोद थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदखेड़ी में 6 राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पाए गए हैं. ये सभी मृत मोर कोटेश्वरी नदी के किनारे पर एक ही स्थान पर मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने जैसे ही बड़ी संख्या में मृत पक्षी देखे, तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग और पशु चिकित्सा अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत मोरों का मेडिकल परीक्षण (पोस्टम) किया गया.
मौत का कारण स्पष्ट नहीं
इन मोरों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि संभवतः जहरीला पदार्थ खाने या पानी पीने से यह हादसा हुआ हो सकता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारण की पुष्टि हो सकेगी. पोस्टमार्टम के बाद सभी मृत मोरों का वन विभाग और ग्राम पंचायत की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया. यह घटना सिर्फ वन्यजीवों की सुरक्षा पर ही नहीं, हमारे पर्यावरण और जैव विविधता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है. राष्ट्रीय पक्षी मोर की इस तरह मौत होना बेहद चिंताजनक है.
पिछले साल बिजली की चपेट में आ गए थे कई मोर
2024 में बिजली कंपनी द्वारा ग्राम मुंडला में पेड़ों के पास ही 11 केवी लाइन के तार लगाए गए थे. उस दौरान ग्रामीणों ने पेड़ों के पास बिजली के तार लगाने से इन्कार भी किया था, किंतु उन्हाेंने एक नहीं चलने दी और तार खींच दिए. वहीं एक पेड़ था, ऐसे में पेड़ों पर मोर चढ़ने के बाद इन तारों से उन्हें करंट लग रहा था. वहीं, 10 दिन में ही 6 राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : Naxal Village: बदलाव की कहानी; नक्सली हिडमा गांव के बच्चे का कमाल, शिक्षा के क्षेत्र में रच दिया इतिहास
यह भी पढ़ें : Corruption: स्मार्ट पढ़ाई या स्मार्ट टीवी घोटाला; कोरिया से सरगुजा तक उठे सवाल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan 2024-25 Awards: स्वच्छता में विश्रामपुर की चमक, एक छोटे से नगर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
यह भी पढ़ें : Mid Day Meal: रतलाम में बड़ी लापरवाही; खीर-पूड़ी की जगह बांटे गए सेव-परमल, मिड-डे मील का Video Viral