Raid: डिस्पोजल की दुकान पर नगर पालिका की टीम का छापा, बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री जब्त

Dhar Municipal Team Raid: प्लास्टिक की सामग्री को रोकने के लिए धार नगर पालिका की टीम ने रघुनाथपुरा स्थित लक्की डिस्पोजल दुकान पर छापा मारा है. इस दौरान टीम ने लक्की डिस्पोजल के गोदाम से भारी मात्रा में प्लास्टिक की सामग्री जब्त की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Municipal Team Raid in Dhar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में डिस्पोजल की दुकान पर नगर पालिका की टीम ने छापा मारा है. इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई. दरअसल, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के बावजूद धार शहर में प्लास्टिक का उपयोग धड़ले से किया जा रहा है.  नगर पालिका की टीम ने  रघुनाथपुरा स्थित लक्की डिस्पोजल दुकान पर छापा मारा है. 

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर पालिका टीम की बड़ी कार्रवाई

प्लास्टिक की सामग्री को रोकने के लिए धार नगर पालिका की टीम ने रघुनाथपुरा स्थित लक्की डिस्पोजल दुकान पर छापा मारा है. इस दौरान टीम ने लक्की डिस्पोजल के गोदाम से भारी मात्रा में प्लास्टिक की सामग्री जब्त की. बता दें कि लक्की डिस्पोजल के गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक की सामग्री का भंडारण किया गया था.

भारी मात्रा में प्लास्टिक का समान जब्त

हालांकि इससे पहले भी लकी डिस्पोजल दुकान पर नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई करते हुए छापा मारा था. इस दौरान भी भारी मात्रा में प्लास्टिक का समान जब्त किया गया था.

ये भी पढ़े: वाह! छत्तीसगढ़ के इस जिले में महिलाओं ने पराली को बनाया आय का जरिया, कर रहे ये काम, जानिए कैसे हो रहा खूब मुनाफा?

Advertisement
Topics mentioned in this article