मध्य प्रदेश के मैहर जिले में स्थित मुकुंदपुर जू में एक युवक ने सारे नियमों को ताक पर रखकर तेंदुए के साथ खिलवाड़ किया. दरअसल, इस युवक ने तेंदुए को मफलर में फंसाकर खींचने की कोशिश की. इस के साथ ही इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया. अब इस वीडियो के वायरल होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है.
वीडियो में दिखा ऐसा नजारा
मैहर जिले के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और जू में सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करने वाला एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक तेंदुए के एनक्लोजर के बिल्कुल पास जाकर मफलर को लोहे की जाली के बीच से अंदर डालने के बाद तेंदुए को खींचने की कोशिश करता दिख रहा है. तेंदुआ कुछ क्षण के लिए मफलर को पकड़ भी लेता है. यह हरकत जू में बड़े हादसे का सबब बन सकती थी. जिस वक्त यह सब किया गया, तो मौके जू का कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था. लापरवाही के कारण युवक बेखौफ होकर यह करतूत करता रहा.
जू का गार्ड था नदारद
जानकारी के अनुसार यह घटना मुकुंदपुर जू के स्लॉट नंबर 38 के पास हुई, जहां तेंदुए का बाड़ा बनाया गया है. सामान्यत: एनक्लोजर के आसपास कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन घटना के वक्त वहां कोई गार्ड मौजूद नहीं था. यही वजह है कि युवक ने बेधड़क मफलर डालकर तेंदुए को उकसाया और वीडियो बनाने वालों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस गैरजिम्मेदाराना हरकत ने जू प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जांच में जुटा जू प्रबंधन
जू-प्रबंधन का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने स्वीकार किया कि घटना के समय संबंधित स्लॉट से कर्मचारी अनुपस्थित था. बताया गया कि 11 बजे के आसपास यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. नियमों के अनुसार, किसी भी एनक्लोजर के पास आगंतुकों जानवरों को छेड़छाड़ की अनुमति नहीं होती है और इसकी सुरक्षा में कर्मचारी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठाती है.
यह भी पढ़ें- - मध्य प्रदेश में किराए के हेलीकॉप्टरों पर रोजाना 21 लाख का खर्च, कांग्रेस की वजह से यूं हुआ खुलासा?
खतरनाक कदम
जानकारों का कहना है कि यह मुकुंदपुर जू के नौ साल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी आगंतुक ने इस तरह वन्य जीव के साथ छेड़छाड़ की. विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसा करने पर जंगली प्राणी उत्तेजित होकर हमला कर सकते हैं, जिससे आगंतुकों और जानवर दोनों को गंभीर चोट लगने की आशंका रहती है.
यह भी पढ़ें- जबलपुर में ट्रैफिक सुधारने खुद मैदान में उतरे मंत्री राकेश सिंह, 350 करोड़ का मेगा फ्लाईओवर स्वीकृत