Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 1000 जोड़ों का विवाह हुआ. स्थानीय शिवाजी ऑडिटोरियम से इनकी बारात निकाली गई. घोड़ा डोंगरी विधायक गंगा बाई उइके भी बाराती बनकर शामिल हुईं. गोंडी बाजो के बजते ही विधायक गंगा बाई अपने आप को रोक नहीं पाई और वे बारातियों और दूल्हों के साथ गोंडी नृत्य पर जमकर थिरकीं.
बैतूल में हुआ आयोजन
दरअसल बैतूल जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एक हजार जोड़ों ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेते हुए दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया. विवाह समारोह में सैकड़ों दूल्हों की एक साथ बारात निकाली गई. जिसमें घोड़ा डोंगरी की विधायक गंगा उईके सहित जनप्रतिनिधियों ने आदिवासी समाज के वाद्ययंत्र पर जमकर डांस किया. विधायक के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा
दूल्हे भी खूब थिरके
पारंपरिक आदिवासी नृत्य पर दूल्हे भी जमकर थिरकते नजर आए. बहुत ही पारिवारिक माहौल में बारात विवाह समारोह स्थल पर पहुंची. बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में जिले भर के एक हज़ार जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री शाह, कर्नल सोफिया के खिलाफ विवादित बयान को लेकर दर्ज हुई है FIR
ये भी पढ़ें 26 या 27 मई.. कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत? यहां कन्फ्यूजन करें दूर
ये भी पढ़ें 8 साल की बच्ची से 68 साल के बुजुर्ग ने की अश्लील हरकत, कोर्ट ने सुनाई बहुत बड़ी सजा