विज्ञापन
This Article is From May 12, 2025

26 या 27 मई.. कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत? यहां कन्फ्यूजन करें दूर 

Vat Savitri Vrat Date 2025: वट सावित्री के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. हर साल ये त्योहार ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को मनाया जाता है. 

26 या 27 मई.. कब रखा जाएगा वट सावित्री व्रत? यहां कन्फ्यूजन करें दूर 

Vat Savitri Vrat 2025: हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों का काफी महत्व है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और वट यानि बरगद के वृक्ष की पूजा करती हैं. इस बार इस व्रत के लिए 26 या 27 मई इन दो डेट को लेकर कन्फ्यूजन है. आइए हम आपको बताते हैं वट सावित्री व्रत की सही तारीख से लेकर अन्य जानकारियां...

कब रखा जाएगा व्रत? 

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 26 मई सोमवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर होगा. अमावस्या तिथि 27 मई को सुबह 8 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगा.ऐसे में इस साल 2025 को वट सावित्री का व्रत 26 मई सोमवार को ही रखा जाएगा.

वट सावित्री व्रत का महत्व

धार्मिक मान्यता है कि वट सावित्री व्रत के दिन दिन बरगद पेड़ की पूजा करने से यमराज देवता के साथ त्रिदेवों की भी कृपा प्राप्त होती है.वट सावित्री व्रत करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही संतान सुख भी प्राप्त हो सकता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यमराज ने माता सावित्री के पति सत्यवान के प्राणों को वट वृक्ष के नीचे ही लौटाया था और उन्हें 100 पुत्रों का वरदान दिया था. उसी समय से वट सावित्री व्रत और वट वृक्ष की पूजा की परंपरा की शुरुआत हुई. माना जाता है कि भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों वटवृक्ष में वास करते हैं. 

ये भी पढ़ें खराब परफॉरमेंस पर CM साय की भारी नाराजगी, इन अफसरों का हो गया ट्रांसफर

ये भी पढ़ें देश की सेवा के लिए अपना 'सिंदूर' भेज रही हूं... शादी के 3 दिनों के बाद नई नवेली दुल्हन ने पति को भेजा बॉर्डर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close