MPPSC 2024 Result: एमपीपीएससी 2024 में सागर के होनहारों का दबदबा, सफलता की कहानियां बनी प्रेरणा

MPPSC Result 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2024) की परीक्षा परिणाम में सागर का दबदबा देखने को मिला. इस परिणाम में सागर जिले ऋषभ अवस्थी, मीनू जैन, अर्पित जैन, सपन जैन, अक्षय गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई मिसाल कायम की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MPPSC 2024 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2024) की परीक्षा परिणाम में सागर जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई मिसाल कायम की है. हर किसी की अपनी अलग कहानी है. किसी ने असफलताओं के बाद जीत हासिल की, तो किसी ने नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी. वहीं कई छात्रों ने दिन-रात मेहनत कर सपनों को साकार कर दिखाया.

रहली चांदवर के अर्पित जैन ने इस बार एमपीपीएससी परीक्षा क्रैक कर वित्तीय अधिकारी (फाइनेंशियल ऑफिसर) का पद हासिल किया है. उनके पिता राजेश जैन खेती-किसानी से जुड़े हैं. अर्पित की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

Sapan Jain

इसी तरह रहली रोड स्थित पटना बुजुर्ग के सपन जैन ने भी अपने परिवार और नगर का नाम रोशन किया है. उनका चयन सहायक संचालक (असिस्टेंट डायरेक्टर) के पद पर हुआ है. सपन के पिता प्रेमचंद जैन व्यापारी हैं और साथ ही खेती-किसानी से भी जुड़े हैं. सपन फिलहाल खंडवा में लाइब्रेरी में पदस्थ थे और नौकरी के साथ-साथ उन्होंने पढ़ाई भी जारी रखी.

Akshay Garg

रहली नगर के अक्षय गर्ग ने भी एमपीपीएससी 2024 की परीक्षा में बाजी मारी है. उनका चयन मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के पद पर हुआ है. अक्षय के पिता मनोरथ गर्ग पेशे से वकील हैं. अक्षय ने इंदौर में रहकर तैयारी की और अपनी मेहनत से सफलता हासिल की.

Advertisement

ऋषभ अवस्थी ने पहले अटेम्प्ट में ही पाई दूसरी रैंक

वहीं देवरी के ऋषभ अवस्थी ने इस परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद पाया. ऋषभ के पिता रिटायर्ड होमगार्ड प्लाटून कमांडर हैं जबकि मां गृहिणी हैं.

ऋषभ ने कोरोना काल में ही पीएससी की तैयारी शुरू की थी और यह उनका पहला ही अटेम्प्ट था. उन्होंने 945.50 अंक लाकर प्रदेशभर में दूसरी रैंक प्राप्त की. ऋषभ ने सागर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और आगे की पढ़ाई इंदौर के जीएसीसी कॉलेज से की.

Advertisement

शाहगढ़ की बेटी मीनू जैन बनीं असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर 

इसके अलावा शाहगढ़ की बेटी मीनू जैन ने भी एमपीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनका चयन असिस्टेंट ट्रेज़री ऑफिसर के पद पर हुआ है. उनकी मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. मीनू की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है.

एमपीपीएससी 2024 में मिली इन उपलब्धियों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सागर की धरती प्रतिभाओं से भरी है. मेहनत, संघर्ष और दृढ़ इच्छाशक्ति से यहां के छात्रों ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है.

Advertisement

ये भी पढ़े: MPPSC Result: किसान ने रात-दिन खेती कर बेटे को बना दिया DSP; चौथे अटेंप्ट में विवेक सिंह ने क्रैक किया एमपीपीएससी

ये भी पढ़े: MPPSC Topper: जॉब के साथ MPPSC की तैयारी! 3 बार मिली निराशा, लेकिन चौथी बार में परीक्षा टॉप कर देवांशु शिवहरे बने डिप्टी कलेक्टर

ये भी पढ़े: MPPSC Result 2024: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना ट्रेजरी ऑफिसर, तीसरे प्रयास में आशीष ने हासिल की सफलता

ये भी पढ़े:  MPPSC Result 2024: राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप-13 में 5 लड़कियों ने मारी बाजी, श्योपुर के देवांशु शिवहरे बने टॉपर

Topics mentioned in this article