Madhya Pradesh News: आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ हो गई है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) बुधवार को सीधी (Sidhi) जिला पहुचें. सीधी ज़िले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा के नामांकन दाखिल कराने के दौरान CM यादव ने कहा, " MP में नामांकन दाखिले में सीधी नंबर वन रहा है. आज से नामांकन दाखिले की शुरुआत हो रही है. इस बार तय है कि हम ज़्यादा मार्जिन से जीत हासिल करेंगे. सीधी और MP की जनता BJP के साथ है... और फिर से मोदी जी (Narendra Modi) को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: MP में "नेपाल के नोटों" की तस्करी, पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक को दबोचा
छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसी आफत
छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कश्मीर और शिमला का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां खेतों और सड़कों पर चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रहा है. इस नजारे का कुछ लोग लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, इस बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. दरअसल, भारी ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. खेतों की हालत देखकर कई किसान रोते नजर आए. कुदरत की मार से बेहाल किसान अब मदद के लिए सरकार के आसरे बैठे हैं.
चुनावों से पहले 2 इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें एक महिला नक्सली शामिल हैं. यह मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के गमपुर के जंगल में हुई है. इसके अलावा पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर में और भी नक्सली मारे गए हैं. यहां से भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान भी बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: सीधी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला ! क्या BJP को मात देकर कांग्रेस कर पाएगी वापसी?
उमारिया जिले में पांव पसार रहा है लैप्टो स्पायरासिस संक्रमण. यहां इस बीमारी से दो की मौत हो गई तो एक युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधी पनवार हवाई पट्टी पहुंच चुके हैं. कुछ देर बाद वो छत्रसाल स्टेडियम के मंच पर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद रोड शो के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. जहां लोकसभा क्षेत्र सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल कराएंगे.
Kota Apharan News: राजस्थान (Rajasthan) के सबसे बड़े एजुकेशन हब कोटा (Kota) से शिवपुरी की बेटी (Shivpuri Ki Beti) किडनैप होने के मामले में अब राजनीति (Politics) भी शुरू हो गई है. पहले सिंधिया (Scindia) ने इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल (Bhajanlal) Sharma) से बात की और जल्दी कार्रवाई करने की मांग की तो अब जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी इस मामले में सरकार को घेर लिया है.
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नॉमिनेशन का दिन आज. मध्यप्रदेश में 6 जिलों में तो छत्तीसगढ़ के बस्तर में नामांकन आज.
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन दाखिल करने हेतु मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह सहित पार्टी के कई दिग्गज स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में 20 मार्च को सुबह 10 बजे पहुंच रहे हैं.
Madhya Pradesh और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और ओलावृ्ष्टि की आशंका जताई जा रही है. बीते मंगलवार को भी यहां का मौसम ऐसा ही रहा. इस खराब मौसम से फसलों और सब्जियों का खासा नुकसान हुआ है.
सीएम यादव आज सीधी से चुनावी शंखनाद करेंगे.