Madhya Pradesh Weather Report: हवा का रुख बदलने से मौसम भी बदल गया है. इसके कारण भोपाल में रात के तापमान में 3.1 डिग्री का इजाफा हुआ. यहां रात का पारा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि तापमान में इजाफा होने के कारण शहर में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 22 दिसंबर सबसे छोटा दिन रहा. दिन की अवधि 11 घंटे 42 मिनट रही. बादल छाने से शुक्रवार को दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी के साथ हो सकती है बारिश
शनिवार, 23 दिसंबर को बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम में हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हो सकती है. तो कई शहरों में बादल भी छाए रह सकते हैं, क्योंकि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के पास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है, जिसका शनिवार को उत्तर भारत के आसपास सक्रिय होने के आसार हैं. जिससे हवा के साथ नमी आने के कारण बादल छा सकते हैं. बीते 24 घंटो की बात करें तो न्यूनतम तापमान भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में दर्ज किया गया, जबकि उज्जैन संभाग में तापमान में काफी इजाफा देखने को मिला.
ग्वालियर के स्कूलों के समय में कलेक्टर ने किया बदलाव
ठंड का कहर पूरे मध्य प्रदेश में जारी है. जिसका असर न सिर्फ राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में जगह-जगह पर दिख रहा है. बीते दो रात से ग्वालियर का न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. ऐसे में कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने आठवीं क्लास तक चलने वाली कक्षाओं के समय में फेर बदल कर उन्हें राहत की सांस दी है.
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कैसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 27.1 डिग्री सेल्सियस खण्डवा में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 7.2 डिग्री सेल्सियस नौगांव में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया. इंदौर में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा. अगर जबलपुर की बात करें तो अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: Chhattigarh News: बीवी के सांवले रंग को लेकर पति ने मांगा तलाक़, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला?
खजुराहो का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा. गुना में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रीवा में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा. वहीं रतलाम में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. बेतुल में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा. मंडला की बात की जाएं तो यहां अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सागर में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहा. मलांझखण्ड में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री.
ये भी पढ़े: जल जीवन मिशन का ठेकेदार बन सरपंच से ऑनलाइन ठगे 2 लाख रुपये, सायबर सेल जांच में जुटी