MP Weather Update: बारिश से बदलेगा MP का मौसम, तापमान में आएगी गिरावट, दिखेगा ठंड का असर

MP Weather Update: नवंबर का महीना शुरू हो गया है, पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार सुखा रहा. तापमान में किसी भी तरह की कोई भी गतिविधि नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में जल्द ही ठंड बढ़ने वाली है. प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के बाद प्रदेशवासियों को सर्दी का एहसास होने लगेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 दिन में ठंड अपना असर दिखना शुरू करेगी. पहाड़ी क्षेत्र पर हो रही बर्फबारी की वजह से मध्य प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा.

प्रदेश में बीती रात मौसम में हुई हलचल
नवंबर का महीना शुरू हो गया है, पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार सुखा रहा. तापमान में किसी भी तरह की कोई भी गतिविधि नहीं हुई, लेकिन बीती कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरवाट दर्ज की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM शिवराज पर कमलनाथ का तंज, कहा- "MP की जनता या तो भ्रष्टाचार की शिकार है या भ्रष्टाचार की गवाह है"

Advertisement

12 नवंबर से दस्तक देगी ठंड
एमपी में कभी गर्मी तो कभी सर्दी का एहसास हो रहा है. नवंबर के शुरुआती हफ्ते में तेज ठंड भले ही नहीं पड़ रही हो, लेकिन मौसम का मिजाज आए दिन बदल रहा है. शुक्रवार रात प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और सुबह शहर में सीजन का पहला कोहरा भी छाया था. इस दौरान विजिबिलिटी घटी थी. हालांकि इसका तापमान पर कोई ज्यादा असर नहीं हुआ. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में दीपावली तक ठंड दस्तक दे सकती है. 

Advertisement

राजधानी भोपाल में 34.2 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिक  तापमान रहा. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गुना में 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. छिंदवाड़ा में सबसे कम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बाकी जिलों में मौसम सामान्य बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023 : 'सिंपल' तारीख नहीं बता पायीं डिंपल, कहा- 15 तारीख को दबाएं साइकल का बटन