11 और 12 जनवरी को ठंड के बीच MP में होगी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट, यहां जानें अपने जिले के मौसम का हाल

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. कड़ाके की ठंड के बीच अब प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी.इसके साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.मध्य प्रदेश में 11 और 12 जनवरी, 2025 को बारिश होने की संभावना जताई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather Today: साल के शुरुआत के दूसरे सप्ताह में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. कड़ाके की ठंड के बीच अब मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.कड़ाके की ठंड केबीच मध्य प्रदेश में  11 और 12 जनवरी, 2025 को बारिश होने की संभावना जताई गई. बारिश प्रदेश के 25 जिलों में होगी. इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है. हालांकि 2-3 दिनों बाद प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. 

IMD के अनुसार, 11 जनवरी और 12 जनवरी को MP के 25 जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं. ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर और जबलपुर संभागों में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

दरअसल, मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रेरित चक्रवात सक्रिय हो गया है. जिसके कारण मध्य प्रदेश के मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. हवाओं के साथ नमी आने के चलते शनिवार, 11 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं. 

11 और 12 जनवरी को MP के इन जिलों में होगी बारिश

IMD के मुताबिक, 11 जनवरी को नर्मदापुरम, शिवपुरी, हरदा, बैतूल, गुना, अशोकनगर और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. वहीं ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, सतना, विदिशा, सागर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

इसके अलावा 12 जनवरी को जबलपुर, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा और बैतूल में बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Gold in World: इस देश में है सबसे बड़ा 'सोने का भंडार', हर साल निकलता है लाखों किलो गोल्ड

Topics mentioned in this article