MP Weather Today: मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे चलेगा शीतलहर का कहर, इन जिलों में इतना गिर सकता है पारा?

MP Weather Forecast Today: रविवार रात भी पचपढ़ी में रात का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग भी घरों से कम निकल रहे हैं. शीतलहर से लोगों काबुरा हाल है, तो पशु-पक्षी की दशा भी खराब है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Cold Wave In MP: मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर कायम है. सोमवार सुबह भी मध्य प्रदेश में पारा न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिसके चलते लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. शनिवार को प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन के दिन का न्यूनतम तापमान 1.8 था तो रात में तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. 

डोनाल्ड ट्रंप फिर जीते, चैनल को महंगा पड़ा झूठा बयान, अब देने होंगे 127 करोड़ रुपए

रविवार रात भी पचपढ़ी में रात का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग भी घरों से कम निकल रहे हैं. शीतलहर से लोगों काबुरा हाल है, तो पशु-पक्षी की दशा भी खराब है.

भोपाल और जबलपुर जिले में भी शीत लहर का कहर परेशान करेगी

भोपाल मौसम केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बढ़ते ठंड के प्रकोप को लेकर जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शाजापुर और उमरिया जिले अगले 24 घंटों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है और रायसेन, सीहोर, शहडोल और मांडला जिले में भी शीत लहर का कहर जारी रहेगा. भोपाल और जबलपुर जिले में भी शीत लहर का कहर परेशान करेगी. 

लगातार दूसरे दिन पचपढ़ी में तामपान न्यूनतम 1.0 डिग्री पहुंच चुका है

रिपोर्ट के मुताबिक हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. इसके चलते ही प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. पचपढ़ी में लगातार दूसरे दिन रात में तामपान न्यूनतम 1.0 डिग्री पहुंच चुका है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रहे है.

शीतलहर के चलते गाड़ियों पर चढ़ गईं बर्फ की मोटी-मोटी बर्फ की चादर 

सतपुड़ा पर्वत माला में बसा पचमढ़ी प्रदेश का एक मात्र एक सुंदर पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल आते हैं. सर्दियों के मौसम में पचमढ़ी हसीन वादियों का नजारा काफी मनमोहक हो जाता है. पर्यटक ठंड के मौसम में यहां का नजारा लेने पचमढ़ी पहुंचते हैं. तापमान में लगातार गिरावट से पर्यटक भी कंपकंपी छूट रही है.

Advertisement

MP में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे छुट्टी!

हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश में शीतलहर बढ़ा है. इसके चलते ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. पचपढ़ी में लगातार दूसरे दिन रात में तामपान न्यूनतम 1.0 डिग्री पहुंच चुका है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो रहे है.

शीत लहर से जन जीवन प्रभावित, नर्मदापुरम जिले में 8 डिग्री पहुंचा पारा 

शीतलहर का बड़ा असर नर्मदापुरम जिले में भी देखा जा रहा है, जिससे जिले का न्यूतमम तापमान 8 डिग्री तक जा पहुंचा है चिलचिलाती ठंड से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. लोगों को घरों में घरों में दुबकना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक नर्मदापुरम जिले में शीतलहर का असर जारी रहेगा.

अमरकंटक में जमी बर्फ की चादर, चिलचिलाती ठंड में लोग घरों में दुबके 

अनूपपुर जिले में भी ठंड का सितम बदस्तूर जारी है. मां नर्मदा की उद्गम स्थल अमरकंटक में लगातार तापमान गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को अनूपपुर और कोतमा में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए आम सूचना जारी की गई है. सोमवार को अमरकंटक में पारा 3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया. 

Advertisement

 बढ़ती ठंड के चलते यात्री परेशान और रिक्शा चालक भी हलकान

रतलाम जिले में भी शीत लहर का अच्छा खासा असर देखा जा रहा है. रतलाम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी में बस का इंतजार कर रहे यात्री  कड़ाके की ठंड में बेहाल नजर आए. बस स्टेशन पर सवारी का इंतजार कर रहे रिक्शा चालक भी ठंड से हलकान दिखे, क्योंकि ठंड बढ़ने से लोगों को आवक कम हो गई है. 

ये भी पढ़ें-Stone Raining: यहां आसमान से बरस रहे हैं पत्थर, स्वाहा हुए दर्जनों मकान, ग्रामीण हैरान