Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर अब कम हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में रात में तापमान बढ़ गया है. यहां शुक्रवार-शनिवार की रात 6.9 डिग्री तक तापमान बढ़ गया है. ये बढ़ोतरी बालाघाट के मलाजखंड में हुई है. हालांकि बीते दो पहले मध्य प्रदेश के कई इलाको में पारा 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था, जबकि अमरकंटक में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया था. मौसम विभाग की माने तो 25 दिसंबर से एक बार फिर तेज सर्दी शुरू हो जाएगा.
MP के इन जिलों में कोहरा का असर
हालांकि आज मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कोहरे का असर बना देखने को मिला. शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, टीकमगढ़ और दमोह में कोहरा छाया रहा.
MP में ठंड से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. प्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग में 3 से 4 डिग्री तक पारा में बढ़ोतरी होगी, जबकि इंदौर, जबलपुर नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है.
जानें कैसा रहा मध्य प्रदेश में तापमान
गुरुवार-शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश में पारा 5 डिग्री के ऊपर रहा. छतरपुर के खजुराहो में सबसे कम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पचमढ़ी में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, टीकमगढ़ में 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि नौगांव में पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगर बड़े शहरों की बात करें तो प्रदेश की राजधानी भोपाल में तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस और ग्वालियर में 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं जबलपुर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
फिर कब दिखेगा सर्दी का असर
IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. वहीं 27 दिसंबर से एक और सिस्टम एक्टिव हो जाएगा. हालांकि इसके गुजरने के बाद एक बार फिर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ेगा, क्योंकि पहाड़ों में बर्फबारी होगी.
जनवरी से भी ठंडा रहा दिसंबर
इस बार भोपाल समेत कई शहरों में दिसंबर महीने में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस साल पूरे मध्य प्रदेश में जनवरी से भी ठंडा दिसंबर रहा. यहां 9 दिनों तक शीतलहर चली. बता दें कि राजधानी भोपाल में दिसंबर की सर्दी ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ये भी पढ़े: Bhopal: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला