Madhya Pradesh Weather Report : मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम (Weather Change) में लगातार बदलाव आ रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है. 29-30 दिसंबर को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपना मिजाज बदलेगा और साल 2023 के खत्म होते व नए साल की शुरुआत होते-होते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश (Rain) का दौर देखने को मिलेगा. 30-31 दिसम्बर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, यह दौर 2 जनवरी तक चल सकता है.
मौसम बदलने संकेत मिलने लगे
गुरुवार को शहर में मौसम बदलने की आहट भी हो गई. दिन का तापमान (Day Temperature) 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार के मुकाबले इसमें 1.4 डिग्री की गिरावट हुई. कुछ जगहों पर सुबह घना कोहरा भी छाया था. इस कारण पारे की चाल धीमी थी. दिन में कुछ देर के लिए ठंडी हवा (Cold Wind) भी चली, जिसके वजह से प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर दिखा. रात का तापमान (Night Temperature)14 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में इसमें 1.2 डिग्री का इजाफा हुआ है.
मौसम विभाग ने कोहरे की लेकर जारी किया यलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Department) ने शिवपुरी, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, सागर जिलों में कहीं-कहीं पर 200 से 500 मी दृश्यता के साथ हल्का घना कोहरा और रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह जिलों में कहीं-कहीं पर 50 से 500 मी दृश्यता के साथ घना कोहरा छाएं रहने का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. वहीं छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में कहीं-कहीं पर 50 मीटर से कम की दृश्यता के साथ बहुत अधिक कोहरा छाएं रहने के साथ ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
पिछली 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 30.2 डिग्री सेल्सियस उज्जैन और नर्मदापुरम में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 5.8 डिग्री सेल्सियस अशोकनगर में दर्ज किया गया है.
अन्य जिलों में ऐसा रहा तापमान का हाल
भोपाल (Bhopal Weather) अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री. इंदौर (Indore Weather) अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री. जबलपुर (Jabalpur Weather) अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री. खजुराहो (Khajuraho Weather) अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री. गुना (Guna Weather) - अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री. रीवा (Rewa Weather) अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री. उज्जैन (Ujjain Weather) अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री. बैतूल (Betul Weather) अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री. मंडला (Mandla Weather) अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री. सागर (Sagar Weather) अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री. सीधी (Sidhi Weather) अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री. पचमढ़ी (Pachmarhi Weather) अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री.
यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: ग्वालियर-चंबल में कईयों को फर्श मिला तो कईयों को अर्श, रिकॉर्ड के लिए भी यादगार रहा साल