MP Weather: मध्यप्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और प्रदेश के लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. दिन में धूप जरूर निकल रही है, लेकिन हवा में ठंडक बनी हुई है. मौसम शुष्क है और बारिश की फिलहाल कोई चेतावनी नहीं है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में ठंड का प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है. ग्वालियर-चंबल संभाग, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के कई इलाकों में रात का पारा तेजी से नीचे गया है. मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम ठंड है, जबकि पचमढ़ी और अमरकंटक जैसे हिल एरिया में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री, इंदौर में 7.5 डिग्री, भोपाल में 8.4 डिग्री और जबलपुर में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा राजगढ़, रीवा, शिवपुरी, नौगांव, खजुराहो, उमरिया, सतना, गुना और मंडला सहित कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. गुरुवार सुबह प्रदेश के कई शहरों में छिटपुट कोहरा भी देखने को मिला.
इन शहरों में विज़िबिलिटी कम
ग्वालियर, भिंड, दतिया, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और शहडोल जैसे जिलों में सुबह के समय विज़िबिलिटी कम रही. कोहरे का असर परिवहन व्यवस्था पर भी पड़ा है. दिल्ली से भोपाल, उज्जैन और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.
मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है. ठंड को देखते हुए डॉक्टरों और प्रशासन ने बुज़ुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने और ठंडी हवा से बचने की अपील की गई है.
Read More: MP Weather: कोहरे की चादर में डूबा मध्यप्रदेश, रीवा में 50 मीटर विजिबिलिटी, ठंड से ट्रेनें भी थमीं