Weather Updates: MP में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में छाए बादल, 6 डिग्री से नीचे पहुंचा पचमढ़ी का पारा, जानिए अपने इलाक का हाल

MP Weather Updates Today: मध्य प्रदेश में बार-बार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. ऐसे में चल रही शीतलहर अचानक से बंद हो गई. वहीं प्रदेशवासियों को कुछ समय के लिए ठंड से राहत मिली है. हालांकि दिसंबर महीने से ठंड एक बार फिर जोर पकड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Cold Wave: कड़ाके की ठंड के बीच मध्य प्रदेश (MP Weather) में मौसम ने करवट बदल ली है. अब प्रदेश के लोगों को शीतलहर (Cold Wave) से थोड़ी राहत मिलने वाली है. हालांकि दिसंबर से ठंड एक बार फिर जोर पकड़ेगी और पारा तेजी से नीचे गिरेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में शीतलहर नहीं चलेगी. हालांक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)और निम्न दाब क्षेत्र के प्रभाव से दक्षिणी हिस्से में बादल छाए (Cloudy) रह सकते हैं. यदि ये सिस्टम अधिक सक्रिय हुआ तो हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

5 डिग्री के करीब पहुंचा पचमढ़ी का पारा

रविवार सुबह कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक गिर गई. भोपाल, इंदौर सहित कई स्थानों पर तापमान 9-10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जबकि पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे रहा. 

कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

रविवार की रात प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. भोपाल में तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इधर, छतरपुर के नौगांव में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नरसिंहपुर-मंदसौर में तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस और राजगढ़ में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिसंबर से फिर जोर पकड़ेगी ठंड

वहीं बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर में तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 12.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेशवासियों को अभी हल्की राहत मिलेगी, लेकिन दिसंबर से ठंड एक बार फिर जोर पकड़ेगी. साथ ही पारा तेजी से नीचे गिरेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Neemuch Road Accident: हर्कियाखाल डैम के पास सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत, 14 लोग घायल; कई गंभीर, राजस्थान के रहने वाले हैं सभी

ये भी पढ़ें: MP का 'ताजमहल' ! 3500 फीट ऊंचाई पर प्यार की गवाही देता ये किला... ऐतिहासिक इमारत के बीच दफन है अमर प्रेम कहानी

Advertisement