विज्ञापन

MP Top 10 News: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सीएम का युवाओं को खास संदेश, कैमरे में कैद हुई अनोखी ऑनलाइन ठगी

Top 10 News Today: मध्य प्रदेश की आज की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए जरूर पढ़ें एमपी टॉप 10 न्यूज.

MP Top 10 News: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सीएम का युवाओं को खास संदेश, कैमरे में कैद हुई अनोखी ऑनलाइन ठगी

Madhya Pradesh Top 10 News: मध्य प्रदेश में रविवार को कई बड़ी घटनाएं घटीं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर युवाओं को खास संदेश दिया. वहीं छतरपुर में ऑनलाइन ठगी का अनोखी मामला सामने आया है. बैतूल के श्री जी शुगर मिल में बैल गाड़ी ओर ट्रेक्टर मालिको के बीच जमकर लाठी चली. जबकि आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के सरकारी गौशाला में भूख और प्यास से तड़प तड़पकर कई गायों की मौत का मामला सामने आया. पढ़ें प्रदेश की टॉप खबरें. 

डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं- सीएम मोहन  

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देशवासियों को स्वामी विवेकानंद की जयंती की बधाई दी. उन्होंने कहा कि एमपी में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और हमारी सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा, 'हम युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाएंगे.'

  • स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भोपाल में हुआ खास आयोजन
  • भोपाल में सूर्य नमस्कार और योग कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने की शिरकत 

यहां पढ़ें पूरी खबर- भोपाल में सूर्य नमस्कार और योग का आयोजन, CM बोले- 'युवाओं का जीवन बेहतर बनाने के लिए काम कर रही सरकार'
 

बैतूल के श्री जी शुगर मिल में बैल गाड़ी ओर ट्रैक्टर मालिको के बीच जमकर चली लाठी

बैतूल के श्री जी शुगर मिल में बैल गाड़ी ओर ट्रेक्टर मालिको के बीच गन्ना तुलाई को लेकर जमकर लाठी चली. प्रबन्धन की सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनो पक्षो को शांत कराया. 

  • ट्रैक्टर मालिको की मांग बैलगाड़ियों से नहीं हो गन्ना धुलाई
  • घटना का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल
  • बैतुल बाजार थाना क्षेत्र के सोहागपुर स्थित श्री जी शुगर मिल का है मामला


पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

अनूपपुर के थाना राजेंद्रग्राम के ग्राम पडरी में पति ने पत्नी की लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी. यह घटना  शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पति ने पत्नी को बेरहमी पीट पीट कर हत्या कर दी.

  • पत्नी मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन कोई बचाने नहीं पहुंचा 
  • राजेंद्रगाम पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया

अधिकारियों ने नहीं ली सुध तो किसानों ने किया कमाल...

बड़वानी के ग्राम घट्टी में जवाबदार अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने पर किसानों ने नहर की सफाई की, जिससे उनके खेतों तक पानी पहुंच सके. 

  • बड़वानी ठीकरी तहसील के ग्राम घट्टी का मामला
  • अपने खेतों में फसलों को बचाने के लिए किसानों ने उठाया बीड़ा

रीवा में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा मोडिफाइड साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर

रीवा में एक बार फिर यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया चालकों के गाड़ी में लगे मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवाया, और उन पर रोड रोलर चला दिया.

  • 100 से ज्यादा मोडिफाइड साइलेंसर पर चला रोड रोलर 
  • मोडिफाइड साइलेंसर की अनुमानित कीमत 5 लाख से ज्यादा

सरकारी गौशाला में भूख और प्यास से तड़प-तड़पकर गायों की मौत 

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले के सरकारी गौशाला में भूख और प्यास से तड़प-तड़पकर कई गायों की मौत का मामला सामने आया है. 

  • शहपुरा तहसील के केहेंजरा ग्राम स्थित गौशाला में कई गायों की मौत 
  • गौशाला के अंदर और बाहर आधा दर्जन गायों के पड़े हैं शव 
  • गौशाला के अंदर मृत गायों के शव के साथ रहती हैं जीवित गाय 
  • साल 2019 में 28 लाख रुपए की लागत से हुआ था गौशाला का निर्माण 

यहां पढ़ें पूरी खबर- डिंडोरी : छह सालों में 150 से 19 हो गई गौवंशों की संख्या, क्या बदइंतजामी से तोड़ रहे दम, मिले कई शव

ठगी का नया पैंतरा: दुकानों के बाहर लगे क्यू आर कोड रातों रात बदले, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

छतरपुर में ठगी का नया मामला सामने आया है. आधा दर्जन व्यापारियों की दुकान और संस्थानों के बाहर देर रात यहां लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स को ठगों ने बदल दिया. इससे कई दुकानदारों की पेमेंट ठगों के खाते में चली गई. ठगों द्वारा की गई हरकत सीसीटीवी में कैद हो गया.

  • खजुराहो में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं
  • यहां आधा दर्जन दुकानों, पेट्रोल पंप के बाहर लगे स्कैनर रातोंरात बदल दिए गए

यहां पढ़ें पूरी खबर- QR Code Scam: दुकानों के बाहर लगे क्यू आर कोड रातों रात बदल दिए! सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अनोखी ठगी की घटना

भिंड में बबूल के पेड़ काटने को लेकर विवाद, चली जमकर गोली

भिंड में बबूल के पेड़ काटने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

  • बेख़ौफ़ युवक ने सरेआम कट्टा लहराते हुए की फायरिंग
  • फूफ थाना क्षेत्र के भदाकुर गांव की घटना


कटनी: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कटनी जंक्शन में तैयारी, लगाए गए स्टॉल

प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है जिसको देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल्वे प्रशासन ने कटनी जंक्शन में व्यापक तैयारियां की है. यहां पर महाकुंभ में जा रहे यात्रियों को रुकने के लिए स्टेशन के बाहर स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही स्टेशन परिसर में मेडिकल स्टाफ भी तैनात किए गए हैं. 

यहां पढ़ें पूरी खबर- डिंडोरी : MahaKumbh Speical: प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एमपी के इस जंक्शन पर की गई खास तैयारी, लगाए गए स्टॉल्स

जिला जेल में विचाराधीन बंदी ने बाथरूम में लगाई फांसी, न्यायिक जांच के लिए न्यायाधीश ओर पुलिस पहुंची जेल

बैतूल जिला जेल के बैरक क्रमांक 2 में एक विचाराधीन बंदी ने बैरक के बाथरूम में धोती के कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बंदी का नाम सन्दीप सेमरे था जो रेप सहित पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी था और मामला दर्ज होने के डेढ़ साल बाद गिरफ्तार हुए था.

  • संदीप 18 दिसम्बर 2024 से जेल में था 
  • संदीप के परिवार ने उसका साथ छोड़ दिया था जिससे वह डिप्रेशन में था 

यहां पढ़ें पूरी खबर- Suicide News: जेल में कैद था पॉक्सो मामले का आरोपी, परिवार से तंग आकर लगा ली फांसी

ये भी पढ़ें बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडर्स को घेरा, ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 ढेर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close