Police-Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर है. यहां फिर से पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने कई बड़े नक्सलियों को घेर लिया है. इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
हफ्तेभर पहले बीजापुर में नक्सल हमले में ड्राइवर सहित 9 जवानों की शहादत हुई थी. इसके बाद बीजापुर में पुलिस अब नक्सलियों के ख़िलाफ आक्रामक मोड में आ गई है. जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन लांच किए जा रहे हैं. आज रविवार को भी नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन बीजापुर के जंगल में चल रहा है. पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है. बताया जा रहा है कि बड़े नक्सलियों को जवानों ने घेरा हुआ है. अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है.
ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !
जवानों ने नक्सलियों को घेरा
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों की टीम को इस जगह के लिए रवाना किया गया. जवानों की टीम को आते हुए देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों की गोली का जवाब दिया. जवानों की टीम अभी इलाके में ही मौजूद है. बीजापुर के पुलिस अफसरों ने बताया कि टीम के लौटने के बाद इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें