MP Subedar & Sub-Inspector Recruitment Exam 2025 Admit Card Download: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार भर्ती परीक्षा-2025 (Subedar Recruitment Exam-2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वो MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
16 जनवरी से एसआई और सूबेदार भर्ती परीक्षा आयोजित (MP SI & Subedar Recruitment Exam Date)
सूबेदार (Subedar) व उपनिरीक्षक भर्ती (Sub-Inspector) परीक्षा 2025 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) में कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें सब-इंस्पेक्टर (SI) के 472 पद और सूबेदार के 28 पद शामिल हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से परीक्षा का आयोजन प्रदेश के विभिन्न शहरों में 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा.
MP SI & Subedar एडमिट कार्ड जारी: ऐसे करें डाउनलोड? (MP SI & Subedar Admit Card Download)
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार भर्ती परीक्षा-2025 देने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद हिंदी या अंग्रेजी पर क्लिक करे.
- अब होमपेज पर 'Latest Updates' नवीन सूचनाएं सेक्शन में जाएं.
- प्रवेश पत्र - सूबेदार एवं उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2025 ('Test Admit Card - Subedar & Sub Inspector Recruitment Test-2025' के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि (DOB) और माता के नाम के पहले 2 अक्षर + आपके आधार नंबर के अंतिम 4 अंक दर्ज करें.
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड (जैसे 48-9 दिया रहेगा तो आप Calculation को भरे) को भरें और सबिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकलवा ले.
- परीक्षा के निर्देश ध्यान से पढ़ें. बता दें कि आप इसे परीक्षा केंद्र पर लेकर जरूर जाएं... वरना आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न