मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' में उन महिलाओं को भी शामिल किया है, जो पहले परिवार के पास ट्रैक्टर होने के कारण इस योजना के लाभ से वंचित थीं. उन्होंने कहा कि छह लाख और महिलाओं के जुड़ने के साथ इस योजना में अब लाभार्थियों की संख्या 1.25 करोड़ से बढ़कर 1.31 करोड़ हो गई है.
सीएम चौहान की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को इस साल जून से प्रतिमाह 1,000 रुपये दिए जा रहे हैं. चौहान ने यह बात ग्वालियर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर उन्होंने 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सांकेतिक बटन दबाकर कुल 1,269 करोड़ रुपये भेजे.
ये भी पढ़ें- पुराने सभी बिजली बिल माफ, अगले महीने से सिर्फ 100 रुपए आएगा बिल... जानें CM शिवराज के बड़े ऐलान
सीएम चौहान ने कहा, ‘‘सवा करोड़ लाड़ली बहनों का परिवार अब और भी बड़ा हो गया है. अब 21 से 23 साल की विवाहित बहनें एवं घर में ट्रैक्टर होने के कारण जो बहनें योजना का लाभ पाने से वंचित रह गई थीं, उन्हें जोड़कर अब यह परिवार लगभग 1.31 करोड़ बहनों का हो गया है.''
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी लाड़ली बहनो, आपके खातों में खुशियों की चौथी किस्त आज डाल दी है. ये यात्रा यहीं नहीं रुकेगी, अक्टूबर से मेरी सभी 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये की राशि डाली जाएगी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा.''
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों के जीवन में बदलाव आ रहा है. कई बहनों ने स्वयं के व्यवसाय आरंभ किए हैं. उन्होंने कहा कि जिन गरीब लाड़ली बहनों के बिजली के बढ़े हुए बिल आए हैं उनके बढ़े बिल सरकार भरेगी. बढ़े हुए बिजली बिलों को इस महीने तक जीरो कर दिया जाएगा और अगले महीने से जिन बहनों की बिजली खपत एक किलोवाट से कम है उनके बिल सिर्फ 100 रुपये आएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन गरीब बहनों के नाम छूट गए हैं उन बहनों से आवेदन लेकर ‘लाड़ली बहना आवास योजना' में उनका पक्का घर बनाया जाएगा. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैस सिलेन्डर पर 200 रुपये कम किए हैं. हमने सावन में 450 रुपये में गैस सिलेन्डर उपलब्ध कराने को कहा था. इसी क्रम में प्रदेश में एक योजना लागू की जा रही है, जिसके अंतर्गत बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेन्डर देने की व्यवस्था होगी और शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ पर सिंधिया का निशाना, कहा- 'कांग्रेस देश को कलंकित करने वाली पार्टी बन गई है'
चौहान ने कहा, ‘‘मैंने उज्जैन स्थित महाकालेशवर मंदिर में महाकाल महाराज से प्रदेश में पर्याप्त वर्षा की प्रार्थना की है. आज अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भी वर्षा के लिए माथा टेका है. ईश्वर कृपा और आप सब बहनों के आशीर्वाद से प्रदेश में अब वर्षा हो रही है.''