विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

घर, खेत और झोपड़ी में मिली तीन लाशें, शिवपुरी में ‘रहस्यमयी मौत’ से दहशत!

Shivpuri Triple Murder: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार सुबह 75 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. जानें कैसे हुई मौत...

घर, खेत और झोपड़ी में मिली तीन लाशें, शिवपुरी में ‘रहस्यमयी मौत’ से दहशत!

Shivpuri Triple Murder: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार सुबह 75 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने बताया कि उनको संदेह है कि यह हत्या का मामला है और घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है.  

पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि सीताराम लोधी, उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) पिछोर विधानसभा क्षेत्र के रौतोरा गांव में लोधी के घर के पास एक खेत के पास एक झोपड़ी में मृत पाए गए. 

पोते ने दी पुलिस को जानकारी 

लोधी के गले में फंदा कसा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे. अधिकारी ने बताया कि सूरज बाई की गला घोंटकर हत्या की गई है. लोधी का पोता, जो उनके साथ रहता था, सुबह उठने के बाद झोपड़ी में गया और शवों को देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मौतों की जांच शुरू 

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और मौतों की जांच शुरू की. मृतक के कुछ पड़ोसियों के अनुसार, दंपत्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. शर्मा ने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार दंपत्ति का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी. 

इसे भी पढ़ें- New Year : नए साल पर शराब पीने के लिए लाइसेंस लेना होगा जरूरी, जारी हुआ बड़ा नियम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close