Wine Shop Contract: शराब की दुकान से रेवेन्यू के मामले में बुरहानपुर सबसे आगे, जानिए कितने में हुई नीलामी

MP Liquor Shop Auction: मध्य प्रदेश में इस बार आबकारी विभाग ने रिन्युअल और लाटरी के बाद बची दुकानों की नीलामी के लिए नया फार्मूला तय किया था. ई टेंडर से बोलियां मांगी गईं थी. इस व्यवस्था से भोपाल, अनूपपुर और बुरहानपुर जैसे शहरों में रिजर्व प्राइस से काफी अधिक रेवेन्यू मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Liquor Shop Auction 2025: बुरहानपुर में शराब के ठेके से हुई बंपर कमाई

MP Liquor Shop Auction 2025 Revenue: मध्य प्रदेश में आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा इस साल अपनाई जा रही शराब दुकानों की नीलामी (Liquor Shop Auction) की प्रक्रिया से 26 फीसदी से अधिक रेवेन्यू (Revenue) मिल चुका है. वहीं बुरहानपुर जिले में एक नई मिसाल कायम हुई है. जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड ने बताया वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की 44 दुकाने 14 समूहों को वार्षिक मुल्य 115 करोड 71 लाख 33 हजार 326 रुपए था, इस साल शासन के निर्देश थे कि 20 प्रतिशत वृद्धि कर 138 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपए निर्धारित किया जाए. आबकारी विभाग की ओर से बताया गया कि पिछले साल की तुलना में विभाग ने 34.2 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि हासिल कर ली है.

कैसे हासिल हुई उपलब्धि?

नए वित्तीय वर्ष की 44 शराब की दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई 14 समूह में से 6 समूह ने रीन्यू के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जबकि 08 समूहों के लॉटरी आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए. इस प्रक्रिया में जो राजस्व था, वह 80 प्रतिशत कम था जिला समिति ने सभी 14 समूहो को समाहित करके एक ही समूह में ई टेंडर व ई ऑक्शन के माध्यम से सभी 44 शराब की दुकानों के ठेके देने का निर्णय लिया, इस प्रक्रिया का काफी प्रचार-प्रसार किया गया. इससे शराब ठेकेदारों में एक आंतरिक प्रतिस्पर्धा छिड़ी.

Advertisement
इस प्रक्रिया के तहत जिले में एक समूह के लिए 09 टेंडर प्राप्त हुए जिसमें वर्ष 2024-25 के मुकाबले वर्ष 205-26 के लिए 155 करोड 31 लाख रुपए  का उच्चतम प्रस्ताव प्राप्त हुआ. यह प्रस्ताव शिवाबाबा फूट लिमिटेड के द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिसे जिला निष्पादन समिति ने स्वीकार कर लिया यह प्रस्ताव 34.2 प्रतिशत अधिक राजस्व की वृद्धि को दर्शाता है जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है. दूसरे स्थान पर भोपाल है, जहां 32 प्रतिशत अधिक राजस्व हासिल हुआ है 

यह उपलब्धि बुरहानपुर जिले के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है, क्योंकि इसके माध्यम से जिले में राज्य के आबकारी विभाग को अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. आबकारी अधिकारी धाकड़ ने बताया कि इस निष्पादन प्रक्रिया के माध्यम से जिले की आबकारी व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

Advertisement

यह भी पढ़ें : नए ठेकेदार का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, मदिरा प्रेमियों में गुस्सा, आबकारी विभाग मौन

यह भी पढ़ें : Women Workers: 60 फीसदी से ज्यादा महिला कर्मचारी, हैवी मशीनों में पुरुषों पर महिलाएं भारी, खास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के