विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2025

लकड़ी लेने गए शख्स का बाघ ने किया शिकार, इलाके में दहशत

Man killed by tiger: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में लकड़ी बीनने गए एक 48 वर्षीय व्यक्ति को बाघ ने मार डाला. जानें कैसे हुई ये घटना...

लकड़ी लेने गए शख्स का बाघ ने किया शिकार, इलाके में दहशत

Man killed by tiger: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक 48 वर्षीय व्यक्ति को बाघ ने मार डाला. रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर अंतरा गांव के पास बिरहुलिया जंगल में हुई. 

वन रेंज अधिकारी आरएन विश्वकर्मा ने बताया, "जमुना बैगा (48) शनिवार सुबह जलाऊ लकड़ी लेने बिरहुलिया जंगल गया था और शाम तक घर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. रविवार को उसके शरीर के अंग पचगांव-बिरहुलिया रोड के पास बिखरे हुए मिले." 

इलाके में बाघ के पैरों के निशान मिले

उन्होंने बताया, "इलाके में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. हमें दो दिन पहले इलाके में बाघ की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी और ग्रामीणों को जंगल में न जाने को कहा गया था."
 

इसे भी पढ़ें- अलविदा मुकेश...निकली अंतिम यात्रा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री केदार, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close