Schools Closed: MP में कड़ाके की ठंड, पांच जिलों में कक्षा 8वीं तक स्कूल बंद, आंगनबाड़ी में सिर्फ नाश्ता-भोजन

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. ग्वालियर में स्कूल 10.30 से 3 बजे तक ही संचालित होंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सिर्फ नाश्ता और भोजन दिया जाएगा, जबकि छुट्टी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सर्दी के सितम को देखते हुए ग्वालियर जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. पहले यह अवकाश सिर्फ पांचवीं तक के बच्चों के लिए किया गया था, लेकिन लगातार बढ़ रही ठंड व शीतलहर को ध्यान में रखकर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश का आदेश जारी किया गया है. इसी तरह मुरैना में भी स्कूली की कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी हैं. इसके अलावा भिंड, श्योपुर और शिवपुरी में भी कक्षा-8 तक के बच्चों का 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. 11 जनवरी को रविवार है, ऐसे में अगर सर्दी कम हुई तो 12 जनवरी से ही स्कूल खुल सकेंगे. उधर, आंगनबाड़ियों में सामग्री वितरण नियमित करने के लिए उसके समय में भी परिवर्तन किया गया है.

10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुल सकेंगे स्कूल   

ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में कोई भी विद्यालय प्रातः 10.30 बजे से पहले और दोपहर 3 बजे के बाद संचालित नहीं किया जा सकेगा. यह आदेश अत्यधिक ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य, सुविधा, सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखकर जारी किया गया है जो जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई से संबद्ध सभी शासकीय, अशासकीय व शासन से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा.

देश के तीन विभागों के बीच दो MOU, सिंधिया बोले- 17.5 करोड़ किसानों को होगा फायदा, 'दीदियों' को लेकर भी कही बड़ी बात 

आंगनबाड़ी केंद्रों में सिर्फ खाना और नाश्ता 

उधर, ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखकर ग्वालियर जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी. पोषण आहार प्राप्त करने के लिए बच्चे प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आंगनबाड़ी में आ सकेंगे. नाश्ता व भोजन के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी जाएगी. यह व्यवस्था 31 जनवरी तक लागू रहेगी. कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं. जिला कार्यक्रम अधिकारी उपासना राय ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं प्रातः 9 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आंगनबाड़ी में उपस्थित रहकर अपना कार्य संपादित करेंगी.

Advertisement

असम से MP आएंगे 100 साल पहले खत्म हो चुके 50 भैंसे, तीन कोबरा, बदले में देगा टाइगर और मगरमच्छ

प्रेमिका का कर्ज चुकाने प्रेमी ने की 85 लाख की चोरी, कारोबारी के घर चार बार डाला डाका, खुद के घर में लगे CCTV से पकड़ा गया

Advertisement