सोशल मीडिया पर एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घटनास्थल पर मौजूद क्षेत्र के एक पुलिस स्टेशन अधिकारी अचानक रिपोर्टर बन गए और पायलट और और उसके सहायक का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पायलट ने अधिकारी को बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है और उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पुलिस अधिकारी द्वारा पायलट और उसके सहायक का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पुलिसकर्मी ने की रिपोर्टिंग की
यह घटना तब हुई जब जयपुर जाने वाले एक हेलीकॉप्टर ने भोपाल से उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण उसे बीच में ही रुकना पड़ा. जब आसपास के पुलिस अधिकारियों को इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में सूचित किया गया, तो उन्होंने स्थिति का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को भेजा. ऐसे में एक पेशेवर टीवी रिपोर्टर की तरह पुलिसकर्मी ने रिपोर्टिंग की.
ये भी पढ़ें- दतिया : बकरी चराने पर हुए विवाद में 5 लोगों की मौत, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
ग्रामीणों की भारी भीड़ हो गई जमा
एक निजी हेलीकॉप्टर भोपाल से जयपुर जा रहा था. लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण इस हेलीकॉप्टर को बारां और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पलाई थाना क्षेत्र में पहाड़ियों के बीच एक खेत में उतारा गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. लोग वहां हेलीकॉप्टर देखने आए थे. मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर को जयपुर भेजा गया.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में जान हथेली पर रखकर निकलती है शव यात्रा, नदी पार कर अंतिम संस्कार करने जाते हैं लोग
वायरल हो रहा वीडियो
हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की सूचना मिलते ही पलाई थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी प्रहलाद मेघवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने जिस तरह से इस घटना की जानकारी दी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है.