Cyber Crime के खिलाफ MP पुलिस का खास अभियान! सेफ क्लिक के लिए जरिए ऐसे किया जा रहा है जागरुक

Cyber Crime: पुलिस विभाग का कहना है कि Safe Click अभियान के तहत इंटरनेट यूज़र्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण शहरी हरेक व्यक्ति जो मोबाइल का उपयोग करता है उसे सावधानी व सतर्कता के साथ सुरक्षित लिंक पर ही क्लिक करना चाहिए. अपराध होने पर साइबर ब्रांच व 1930 पर कॉल करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Police: सेफ क्लिक अभियान

Safe Click Abhiyan: मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सुरक्षा अभियान "सेफ क्लिक अभियान 2025" के तहत धार पुलिस ने धार शहर में सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया. इस अभियान के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में धार पुलिस ने धार शहर के आदर्श रोड पर मनाए जा रहे गौरव दिवस के कार्यक्रमों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन एवं नगर पालिका धार के जनप्रतिनिधियों को सायबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान धार पुलिस ने लोगों को वर्तमान में होने वाले ट्रेंडिंग सायबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, जूम कार बुकिंग फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर नंबर सर्च फ्रॉड, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, फेक कस्टमर केयर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, मैट्रिमोनियल साइट फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी और उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया. साथ ही इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया.

Advertisement

क्या है सेफ क्लिक अभियान?

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सायबर अपराधों पर सख्ती और जनता की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश, डिजिटल सुरक्षा की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी क्रम में अब DGP मध्य प्रदेश के निर्देश पर प्रदेशव्यापी "सेफ क्लिक" अभियान शुरू हुआ है. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार आमजन को सायबर अपराधो के प्रति जागरूक करने के लिए जिलों में अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर उसकी शिकायत  http://cybercrime.gov.in एवं सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 में दर्ज कराने की सलाह दी गयी है.

इस अभियान के तहत धार पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, ग्रामीण कस्बे के हाट-बाजार, शैक्षणिक संस्थानों में सायबर जागरूकता लाने के लिए जिले के समस्त एसडीओपी/एनपीयूए, थाना प्रभारियों और साइबर सेल धार टीम को निर्देशित किया गया है.

अभियान के दौरान इन पूरे प्रदेश में नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के अतिरिक्त, स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और कैंपसों में जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जाएंगी, जो सुरक्षित इंटरनेट के महत्व को प्रोत्साहित करेंगी. इन रैलियों का उद्देश्य साइबर फ्राड जैसे बड़े अपराधों के प्रति जनता को जागरूक करना होगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम और द्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इंफोग्राफिक्स और वीडियो का उपयोग करके साइबर सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के बारे जानकारी प्रसारित की जाएगी एवं अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यह जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी. जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : MP साइबर पुलिस को मिले दो अहम पुरस्कार, जानिए कैसे देश में बनाया बड़ा मुकाम

यह भी पढ़ें : हरदा को CM मोहन ने दी 316 करोड़ रुपए की सौगातें, छीपानेर में हुआ वेदगर्भा घाट का लोकार्पण

यह भी पढ़ें : CG Election 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान! नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में इतने बूथ खास

यह भी पढ़ें : Narmada Jayanti 2025: अमरकंटक में हंसराज रघुवंशी के भजनों की शाम, नर्मदा जयंती पर MP में होंगे कार्यक्रम