'हूटर हटाओ अभियान का स्वागत', विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने वाहनों से उतारे Hooter

Sehore Latest News: एमपी पुलिस के आदेश का स्वागत करते हुए सीहोर जिले में विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने वाहनों से हूटर हटा दिए हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा, 'देश से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए.' आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एमपी पुलिस के हूटर हटाओ अभियान का सीहोर के नेताओं ने किया पालन

Hooter Hatao Abhiyan: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (MP Police Department) ने निजी वाहनों पर हूटर, रंग बिरंगी बत्तीयां और वीआईपी स्टीकर हटाने के निर्देश दिए हैं. NDTV ने वाहनों पर लगे हूटर और वीआईपी कल्चर के खिलाफ मुहिम चलाई थी. विभाग के इस निर्देश के बाद अब जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से अपने वाहनों से हूटर हटा रहे हैं और शासन के इस निर्देश का स्वागत कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि देश से वीआईपी कल्चर खत्म होना चाहिए. वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम मोहन यादव की इस मुहिम में अपनी सहभागिता निभाएंगे. वाहन पर हूटर लगाकर चलने पर वाहन चालक के खिलाफ तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

सीहोर विधायक ने हटाया हूटर

पुलिस विभाग के आदेश का असर भी दिखाई दे रहा है, जहां सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुदेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष सीहोर प्रिंस राठौर और भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाडा ने स्वेच्छा से अपने अपने वाहनों से हूटर हटाए. चर्चा के दौरान विधायक सुदेश राय ने बताया कि यह बहुत अच्छा निर्णय है. रुल बना है तो उसका पालन करना चाहिए. वह वीआईपी कल्चर के खिलाफ हैं. सभी लोगों को शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए. सब एक हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी, साइबर फ्रॉड में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला

Advertisement

थानों में कार्रवाई के निर्देश

मध्य प्रदेश के साथ सीहोर में भी निजी वाहनों पर हूटर, रंगबिरंगी बत्तीयां और वीआईपी स्टीकर लगाकर चलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने ऐसे वाहनों को पकड़कर जुर्माना करने के निर्देश सभी थानों और यातायात पुलिस को दिए हैं. वाहन पर हूटर लगाकर चलने पर एक वाहन पर तीन हजार रुपये का जुर्माना यातायात पुलिस सीहोर ने किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Water Crisis: एक हैंडपंप का पानी, पीने वाले 400 परिवार से ज्यादा... अधूरी पड़ी नल जल योजना