कुएं में छिपाए लाखों के गहने, कब्रिस्तान में गाड़े पैसे... फिर भी नहीं बच पाए चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों की सोच थी कि कुएं में और जमीन में गाड़ने से माल बरामद नहीं हो सकेगा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सारी जानकारी पुलिस को दे दी और दोनों जगहों से माल बरामद कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उज्जैन में पुलिस ने कुएं से बरामद किए गहने

Ujjain News: उज्जैन के पास खाचरोद तहसील में आठ दिन पहले चार चोरों ने सूने घर से लाखों का माल उड़ाया था. चोरों ने पुलिस (Police) से माल को बचाने के लिए कुछ गहने 60 फीट गहरे कुएं में छिपा दिए थे और नगद राशि कब्रिस्तान में गाड़ दी थी. मामले में आरोपियों के पकड़ने के बाद पुलिस ने माल तो बरामद किया ही, साथ ही एक खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया. बुधवार रात को पूरे मामले का खुलासा किया गया.

उज्जैन से करीब 70 किमी दूर खाचरोद के गुरुनानक मार्ग निवासी विजय सहगल 5 दिसंबर को परिवार सहित उदयपुर एक शादी में गए थे. सुना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए के सोने, चांदी के गहने और डेढ़ लाख रुपए नगद उड़ा दिए. घटना की अगले दिन विजय द्वारा रिपोर्ट करने पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि वारदात को खाचरोद के ही शेर खान, वासिम हुसैन, मोसिन खान, साजिद उर्फ़ गुड्डू ने अंजाम दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : जनता ने बड़बोलों का बैंड बजाकर उन्हें विदा कर दिया... छिंदवाड़ा में कमलनाथ, नकुलनाथ की रैली

Advertisement

कुएं से पानी निकालकर बरामद किए गहने

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से खोजबीन कर चारों को पकड़ा. पता चला कि उन्होंने गहने ग्राम भाट खेड़ी के कुएं में छिपाए हैं और नगदी कब्रिस्तान में दफना दी है. जानकारी पर पुलिस ने 60 फीट गहरे कुएं में तीन मोटर लगाकर 40 फीट पानी खाली किया और फिर गहने बरामद किए. साथ ही कब्रिस्तान से भी गड़े हुए नोट निकाल लिए. मामले में पुलिस ने खरीदार बबलू शेख नामक एक युवक को भी पकड़ा है. पांचों को पुलिस गुरूवार को कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आगर मालवा: जिले की सौगात देकर CM शिवराज बस गए दिलों में, मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे किए ये वादे 

चकमा देने के लिए बदल रहे थे मोबाइल

एएसपी नीतीश भार्गव ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार मोबाइल बदल रहे थे लेकिन साइबर सेल की मदद से लोकेशन मिलने पर उन्हें उदयपुर से पकड़ लिया गया. आरोपियों की सोच थी कि कुएं में और जमीन में गाड़ने से माल बरामद नहीं हो सकेगा लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सारी जानकारी पुलिस को दे दी और दोनों जगहों से माल बरामद कर लिया गया.

Topics mentioned in this article