‘...तो तहसील कार्यालय में लगाएंगे फांसी’, क्यों फूटा महिलाओं का गुस्सा?

Sagar News: मध्य प्रदेश की बीना तहसील के लहरावदा गांव की महिलाएं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने गले में रस्सी डालकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे तहसील कार्यालय में फांसी लगा लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बीना तहसील के लहरावदा गांव की महिलाएं

MP News: मध्य प्रदेश की बीना तहसील की महिलाएं बेहद आक्रोशित हैं. उन्होंने तहसील कार्यालय में फांसी लगाकर जान देने तक की भी धमकी दे दी है. दरअसल, गांव में बढ़ती अवैध शराब बिक्री से परेशान बीना तहसील के लहरावदा गांव की महिलाओं ने तपती गर्मी के बीच अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी. महिलाओं ने गले में रस्सी डालकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर जल्द ही अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो वे तहसील कार्यालय में फांसी लगाकर जान दे देंगी. 

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे युवा और बच्चे इसकी गिरफ्त में आकर बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि वे कई बार प्रशासन को इस संबंध में शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 

महिलाओं ने कहा कि अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है. गांव का माहौल बिगड़ रहा है, बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं और घरों में कलह बढ़ रही है. ऐसे में अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगी. 

रस्सी लेकर आई थीं महिलाएं

महिलाएं अपने साथ प्रदर्शन के दौरान रस्सी लेकर आई थीं, और उसी रस्सी को गले में डालकर विरोध जताया. उन्होंने प्रशासन से अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. 
यह भी पढ़ें : NEET UGC NET Protest: परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर MP कांग्रेस का धरना, एकजुटता दिखाने की भी हुई कोशिश

Advertisement
Topics mentioned in this article