Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश से 25 जनवरी के दिन बहुत सी बड़ी और अहम खबरें सामने आई. सबसे पहले गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award 2025) विजेताओं की सूचि जारी हुई. इसमें मध्य प्रदेश से जगदीश जोशीला, भेरू सिंह चौहान और शैली होल्कर का नाम घोषित किया गया. इसके अलावा, रीवा में एक दरगाह के वक्फ बोर्ड द्वारा अपना बताने के मामले में कोर्ट ने आदेश जारी किया. उधर जबलपुर में प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमाने फीस वसूली के मामले में कलेक्टर ने करोड़ों रुपये वापस करने का आदेश दिया है. इंदौर में एक बड़े मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब जांच रिपोर्ट सामने आई. जांच रिपोर्ट के अनुसार शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फर्जी नियुक्तियां की गई है. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें:-
रीवा में बगैर वक्फ कराए निजी संपत्ति को अपना बताया, कोर्ट ने दिया ये आदेश
रीवा में वक्फ बोर्ड को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. 100 साल से ज्यादा पुरानी निजी संपत्ति पर वक्फ बोर्ड ने अपना मलिकाना हक जताया, तो संपत्ति मलिक हाईकोर्ट पहुंच गए. उनको वहां से इस्टे मिल गया है. हाई कोर्ट ने वक्फ बोर्ड से मामले में जवाब मांगा है और पूछा है कि निजी संपत्ति आपकी कैसे हो सकती है. 17 फरवरी की अगली पेशी में वक्फ बोर्ड इस बात का जवाब पेश करें. इधर, लंबे समय से देखा जा रहा है कि जहां कहीं भी दरगाह, मजार या मस्जिद निजी दिखाई देती है. तो वक्फ बोर्ड उसमें अपना दावा ठोक देता है.
प्राइवेट स्कूल के फीस वसूली पर कलेक्टर हुए सख्त, जबलपुर के चार निजी स्कूलों को 38 करोड़ रुपये अभिभावकों को लौटाने के आदेश
जबलपुर जिले में विद्यार्थियों के अभिभावकों से मनमानी और अवैधानिक तरीके से फीस वसूलने पर जिला प्रशासन निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. उसी क्रम में चार निजी विद्यालयों को 38 करोड़ रुपए की राशि वापस करने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया है कि जिले में संचालित निजी विद्यालयों से फीस वृद्धि को लेकर शिकायतें आई हैं, उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. स्कूलों को सुनवाई का मौका दे रहे हैं और अनियमितताएं हो रही है तो प्रकरण जिला समितियों को प्रस्तुत किए जा रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 2019 के मामले में जानिए रिपोर्ट में कैसे हुआ बड़ा खुलासा
आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बड़े मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब जांच रिपोर्ट सामने आई. जांच रिपोर्ट के अनुसार शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फर्जी नियुक्तियां की गई है. इस नियुक्ति के आधार पर काम कर रहे लोग हर महीने डेढ़ लाख रुपए कमा रहे हैं. स्कूल ऑफ आई फॉर एक्सीलेंस में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर चल रही जांच को लेकर समिति ने रिपोर्ट डीन को सौंप दी है.
प्रेम प्रसंग में तीन ने पिया जहर, शराब में जहर मिलाते साले का वीडियो हुआ वायरल...
उज्जैन से गंभीर घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते साले ने अपने जीजा और उसके भतीजे को जहर देकर खुद भी उसे पी लिया. घटना में वह बच गया, लेकिन जीजा और भतीजे की मौत हो गई. खास बात है कि साले ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है.
7 वर्षों के बंधन से मिली आजादी! इंदौर में NGO ने किया रेस्क्यू, अब मेंटल हॉस्पिटल भेजा
इंदौर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पिछले 7 सालों से एक युवक को उसी के घर वालों ने घर के बाहर जंजीरों से बांधकर रखा हुआ था. इसकी जानकारी जैसे एक एनजीओ (NGO) को प्राप्त हुई वैसे ही तत्काल उन्होंने मौके पर पहुंच इस युवक को रेस्क्यू किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक तौर पर बीमार था, जिसके चलते उसके घर वाले लगातर जादू टोना इलाज के नाम पर करवा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने अपने बेटे को घर के बाहर जंजीरों से बांध रखा था. यह पूरी घटना खजराना थाना क्षेत्र की है, जहां यह परिवार रहता है.
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, सप्लीमेंट्री और पेपर पैटर्न में हुआ ये बदलाव
मध्य प्रदेश माध्यमिक बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है. नए नियम के अनुसार, दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री पेपर खत्म कर दी गई है. साथ ही, अब सालभर में दो परीक्षाएं होगी. जिसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा. यह निर्णय वर्ष 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा.
राज्यपाल भोपाल में CM इंदौर में फहराएंगे तिरंगा, ये रही मंत्रियों की लिस्ट
गणतंत्र दिवस पर देश भर में ध्वजारोहण समारोह और गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की जाती है. इनमें से सबसे भव्य और महत्वपूर्ण परेड नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाती है, जिसमें देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति की बहुरंगी छवि दिखाई जाती है. वहीं देश के हर राज्य में गवर्नर व सीएम भी तिरंगा फहराते हैं. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 26 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ध्वज फहरायेंगे. जबकि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर में ध्वज फहरायेंगे.