नहीं आई शर्म ! मंदिर में चोरी करते दिखे चोर, लोगों की आहट सुन दुम दबाकर भागे

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को खबर दी. पुलिस ने CCTV फुटेज को जांच में लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नहीं आई शर्म ! मंदिर में चोरी करते दिखे चोर, लोगों की आहट सुन दुम दबाकर भागे

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर के पलटन एरिया में बने सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. चोरों ने मंदिर का शटर तोड़ दिया और अंदर घुस गए. लेकिन तभी कुछ लोगों की आवाज सुनकर चोर डर गए और वहां से भाग निकले. दरअसल, ये घटना बस स्टैंड के पास की है. पलटन एरिया के इस मंदिर में रात के समय चोर घुसे. उन्होंने मंदिर के ताले तोड़े और दानपेटी से पैसे चुराने की कोशिश की. लेकिन तभी सड़क से कुछ लोगों के चलने की आवाज आई. ये सुनकर चोर घबरा गए और बिना कुछ चुराए ही भाग गए.

पूरी घटना CCTV में कैद

मंदिर में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई है. कैमरे में साफ दिख रहा है कि चोर मंदिर में घुसते हैं और इधर-उधर देख रहे हैं. तभी कुछ हलचल महसूस होती है और वे तेजी से वहां से भाग जाते हैं. मंदिर में चोरी की ये कोशिश भले ही नाकाम रही हो, लेकिन आस-पास के लोग वारदात के बाद से हैरान हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान

Advertisement

• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें 

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को खबर दी. पुलिस ने CCTV फुटेज को जांच में लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• कहीं कीचड़ तो कहीं कपड़ा-फाड़ होली, MP में कैसा रहा रंगोत्सव का अगला दिन ?

 क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

Topics mentioned in this article