Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Election 2024) से पहले हथियार तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है और अवैध पिस्टलों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए हैं. बदमाशों से पुलिस को 10 पिस्टल और 4 जिंदा राउण्ड कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी रामवीर और राकेश बाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा और ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 1 लाख 10 हजार रुपए में बेचते थे.
क्राइम ब्रांच से मिली थी सूचना
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिना नम्बर की काले रंग की बुलट मोटर साइकिल से रामवीर गुर्जर और राकेश गुर्जर अवैध पिस्टलों की बिक्री करने के लिए सिकरौदा तिराहे के पास जय गुरुदेव आश्रम के सामने आने वाले हैं. इस सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम को आगरा - झांसी हाईवे के पास चार व्यक्ति एक बुलेट मोटरसाइकिल के पास खड़े दिखाई दिए. इन चारों व्यक्तियों ने क्राईम ब्रांच की टीम को देखकर दौड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन चारों बदमाशों को पुलिस बल की मदद से घेरकर पकड़ा गया.उनसे मिले नीले काले रंग का पिट्टू बैग को चेक करने पर बैग के अंदर से 10 देशी पिस्टल मिली.
10 से 25 हजार का फायदा लेकर बेंच देते थे
एसपी ने बताया कि इन चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर पकड़ा गया है. इन आरोपियों से अवैध हथियारों और आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में विस्तार से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए बदमाशों से प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रामवीर और राकेश वाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा और ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर बेंच देते थे.
ये भी पढ़ें MP News: स्थापना दिवस पर MP में BJP ने रखा 1 लाख से ज्यादा ज्वॉइनिंग का लक्ष्य, विपक्ष ने बताया झूठा