Gwalior News: कार के सामने लेटा प्रेमी जोड़ा, आपस में भिड़े दोनों के परिजन, एसपी ऑफिस में हाईवोल्टेज ड्रामा

Gwalior SP Office: प्रेमी जोड़े ने हाल ही में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. युवक का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार को एसपी ऑफिस के बाहर और परिसर में जमकर हंगामा हुआ. एक प्रेमी जोड़ा अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचा, इस दौरान पीछे-पीछे दोनों का परिवार भी वहां आ गया. इससे दोनों परिवारों में विवाद हो गया. एसपी कार्यालय के बाहर प्रेमी युवक कार के सामने सड़क पर लेट गया, इस दौरान उसकी प्रेमिका भी वहां पहुंच गई. बाद में जैसे-तैसे दोनों को सड़क से हटाया गया.

इधर, एसपी ऑफिस पहुंचे प्रेमी और प्रेमिका के परिजन भी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों परिवारों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. वहां मौजूद लोगों ने इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाइश देकर मामला शांत कराया.

प्रेमिका का परिवार दे रहा हत्या की धमकी

जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़े ने हाल ही में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. इसके बाद से दोनों साथ रह रहे थे. लेकिन दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. युवक का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, ऐसे में वे अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. इस कारण वे सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी ऑफिस आए थे, पीछे-पीछे आए परिजनों के कारण हंगामा हो गया. बाद में एसपी के निर्देश पर दोनों परिवारों को समझाइश देकर शांत कराकर घर भेज दिया गया. प्रेमी जोड़े से आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:  सस्ते में खरीदा आईफोन, अब जल्‍द आएगा, यह सोचकर खुश हो रहे व्यापारी को ऐसे लगा झटका

ये भी पढ़ें: पांच देने पर 10 लाख दूंगा, इस तरह का झांसा देकर करोड़ों ठगे, नौ साल बाद आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें: स्कूल आते ही छत पर जाना पड़ रहा, ई-अटेंडेंस से शिक्षक परेशान, आधे से भी कम आ रहा वेतन, जानें मामला

Topics mentioned in this article