विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

MP सरकार ने कराया 1158 बेटियों का कन्यादान, शादी के बाद सभी को मिले ₹55,000

MP News : गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विवाह सुगम हो. यही नहीं, इस योजना के तहत जिन जोड़ों की नई-नई शादी हुई है.

MP सरकार ने कराया 1158 बेटियों का कन्यादान, शादी के बाद सभी को मिले ₹55,000
MP सरकार ने कराया 1158 बेटियों का कन्यादान, शादी के बाद सभी को मिले ₹55,000

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा ज़िले में आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बड़ा कार्यक्रम हुआ. ज़िले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र में बड़ा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. इस ऐतिहासिक आयोजन में कुल 1158 जोड़े शादी के बंधन में बंधें. जिसमे से 1137 हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए जबकि 21 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह पढ़ा. इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया. CM यादव ने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है और इससे समाज में सामूहिक विवाह की परंपरा को भी बढ़ावा मिल रहा है.

कई बड़े नेता रहे शामिल

इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने नवदम्पतियों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का सफल संयोजन पंधाना विधायक छाया मोरे की तरफ से किया गया. कार्यक्रम में खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े, महापौर अमृता यादव, जनपद अध्यक्ष सुम्मीबाई और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.

जोड़ों को मिले कई सारे तोहफे

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को सरकार की तरफ से ₹55,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसमें विवाह सामग्री, आभूषण और अन्य उपयोगी सामान शामिल था. इसके अलावा, नवदंपतियों को सरकार की ओर से गृहस्थी शुरू करने के लिए आवश्यक वस्तुएं भी दी गईं.

हजारों लोग बने हिस्सा

आयोजकों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की सक्रिय भूमिका से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. हजारों की संख्या में वर-वधू के परिवारजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग इस शुभ अवसर के साक्षी बने. मंगल गीतों और निकाह की रस्मों के बाद ऐसा माहौल बना कि देखते ही बन रहा था. 

ये भी पढ़ें : 

Crime : नई-नई शादी और पति ने दिया ये सिला, शराब पीकर गला दबाया.... सास ने की मदद

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विवाह सुगम हो. यही नहीं, इस योजना के तहत जिन जोड़ों की नई-नई शादी हुई है... उन्हें आर्थिक सहायता के साथ-साथ घर-गृहस्थी की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, जिससे वे अपने नए जीवन की शुरुआत बेहतर तरीके से कर सकें.

ये भी पढ़ें : 

बागेश्वर धाम में राष्ट्रपति मुर्मु की मौजूदगी में 251 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में, क्या बोलीं महामहिम ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close