
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस बार के बजट में हमारा वह संकल्प दिखेगा, जिसमें हमने कहा था कि पांच साल में बजट दोगुनी राशि का होगा. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभिभाषण के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए आगामी समय में पेश किए जाने वाले बजट को लेकर कहा कि हमारी सरकार अभी तक के बजट के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पर्याप्त धन राशि का बजट लेकर आएगी, जिसके पीछे हमारा वह संकल्प दिखेगा, जिसमें हमने कहा था कि पांच साल के अंदर अपने बजट को दोगुना करेंगे.
क्या बोले CM यादव ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारा बजट सत्र का पहला दिन था और राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के कामों और भविष्य की रूपरेखा को प्रस्तुत किया गया. राज्यपाल ने इस अभिभाषण के माध्यम से सरकार की नीति और नीति का रोडमैप दिया है, जिस पर सरकार काम कर रही है. मंगलवार को इस अभिभाषण पर विस्तार से चर्चा होगी. 12 मार्च को हमारा जवाब आएगा.
हमारी भावना - सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी का संकल्प भारत को समर्थ और सक्षम बनाने का है. सबका साथ, सबका विकास को लेकर आगे चले हैं. सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को लेकर हम चल रहे हैं. यह लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार का संकल्प होता है और लगभग एक साल बाद का हमारा जो बजट आने वाला है, वह इन सभी भावनाओं के अनुरूप होगा.
उन्होंने कहा कि शिवपुरी तथा ग्वालियर चंबल को कई सौगातें मिल रही हैं. केन-बेतवा लिंक परियोजना से इस अंचल को लाभ होगा, वहीं पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना से भी यह क्षेत्र लाभान्वित होगा. इससे शिवपुरी सहित पूरे क्षेत्र में पानी की उपलब्धता रहेगी, जिससे सिंचाई, पेयजल और औद्योगीकरण को आधार मिलेगा.