7 दिन में 700 से ज्यादा लोग बीमार ! MP के इस जिले में अचानक से फ़ैल रही ये बीमारी

Betul : प्रशासन ने वार्डों में दवा छिड़काव और साफ-सफाई अभियान शुरू किया है. दूषित पानी की सप्लाई रोकने के लिए पाइपलाइन की जांच भी की जा रही है. लेकिन जब तक पानी की समस्या पूरी तरह से हल नहीं होती, तब तक नगरवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
7 दिन में 700 से ज्यादा लोग बीमार ! MP के इस जिले में अचानक से फ़ैल रही एक बीमारी

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते सात दिनों में 700 से ज्यादा मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. दूषित पानी और जगह-जगह फैली गंदगी के कारण नगर में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं. खबर के, मुताबिक नगर में सप्लाई हो रहा गंदा पानी इस बीमारी का मुख्य कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि कई वार्डों में पानी की पाइपलाइन नाले के अंदर से गुजरती है. पाइपों में लीकेज होने के कारण गंदा पानी सप्लाई के दौरान घरों तक पहुंच रहा है. इसके अलावा घरों के पास गंदा पानी जमा होने और निकासी की सही व्यवस्था न होने से हालात और खराब हो गए हैं.

मरीजों का इलाज जारी

डायरिया के मरीजों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. कुछ गंभीर मरीजों को बैतूल जिला अस्पताल और महाराष्ट्र के बरूड और नागपुर के निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है डायरिया की खबर के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रभावित इलाकों का ज़याज़ा लिया. उन्होंने नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. लेकिन हालात में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बीमारी से रहेंगे कोसों दूर, बस अपना लें ये छोटा-सा तरीका

• मीट-फिश और अंडे कम मात्रा में खाएं ! दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं ऐसी डाइट

प्रशासन ने वार्डों में दवा छिड़काव और साफ-सफाई अभियान शुरू किया है. दूषित पानी की सप्लाई रोकने के लिए पाइपलाइन की जांच भी की जा रही है. लेकिन जब तक पानी की समस्या पूरी तरह से हल नहीं होती, तब तक नगरवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रशासन की अपील है कि पानी को उबालकर पीएं. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• नमक या शक्कर कैसे खाना चाहिए दही ? जानिए सही तरीका

• गुड़ के गुण हजार ! सर्दियों में मिलेंगे खूब फायदे, बस खाते वक्त न करना गलती
 

Topics mentioned in this article