MP News: नवरात्रि के मौके पर देवास में निकली भव्य कलश यात्रा, कई जगह हुई घटस्थापना

MP News: देवास में चुनरी यात्राओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में रविवार को झनेश्वर महादेव मंदिर से पूजन पाठ कर टोकखुर्द शक्ति माता मंदिर तक एक भव्य कलश और चुनरी यात्रा निकाली गई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
माता रानी के रंग में रंगा नजर आया शहर

Madhya Pradesh News: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई तो पूरे देवास (Dewas) में जगह- जगह माता रानी घटस्थापना हुई. यहां समितियों द्वारा जगह- जगह पंडाल बनाए गए और उनको अच्छी तरह से सजाया गया. दिनभर शहर में घटस्थापना का दौर चलता रहा. वहीं क्षेत्र के माता मंदिरों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ भी जुटी और लोग माता रानी की भक्ति में पूरी तरह से डूबे नजर आए.

निकली कलश और चुनरी यात्रा

क्षेत्र में चुनरी यात्राओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज झनेश्वर महादेव मंदिर से पूजन पाठ कर टोकखुर्द शक्ति माता मंदिर तक एक भव्य कलश और चुनरी यात्रा निकाली गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:उम्मीदवारी की घोषणा से पहले ही क्षेत्र में लगे कांग्रेस नेता के खिलाफ पोस्टर, विरोधी दल पर लगाया आरोप

Advertisement

कई नेता रहे शामिल

पूर्व विधायक ने मां दुर्गा से देश और क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि की कामना की. वह भी इस चुनरी यात्रा में शामिल हुए. इस यात्रा में हजारों की संख्या में बच्चे, महिला, पुरुष शामिल हुए और लोगों ने भक्ति के माहौल का आनंद लिया. इस अवसर पर देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कप्तान के साथ कई जनप्रतिनिधि और हजारों की तादाद में भक्त शामिल रहे. यात्रा का कई जगहों पर फूल की बारिश करके स्वागत किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:MP Election 2023: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का दावा, इस वजह से जीतेंगे 150 से ज्यादा सीटें

Topics mentioned in this article