Ram Van Gaman Path Project: मध्य प्रदेश सरकार अब महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब हवाई जहाज से श्रद्धालुओं को देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ले जाएगी. वहीं, वहीं राम वन पथ गमन (Ram Van Gaman Path) के लिए विशेष पैकेज जारी करेगी. इस पर बैठक के लिए खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) मंगलवार को चित्रकूट (Chitrakoot) में विशेष बैठक भी है. ये बातें प्रदेश के संस्कृति और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Dharmendra Singh Lodhi) ने कही.
एक कार्यक्रम में शामिल होने दमोह पहुंचे लोधी ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना उद्देश्य
श्रद्धालुओं को देश के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराना है. लिहाजा, अब उन्हें और अधिक सुविधा देते हुए इस योजना में वृद्ध जनों को हवाई यात्रा के जरिए अयोध्या दर्शन कराना भी निश्चित किया गया है.
राम वन गमन पथ का होगा विकास
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अयोध्या से लेकर लंका तक जिन रास्तों पर भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता ने वनवास के दौरान यात्रा की थी. इसमें मध्य प्रदेश का विशेष स्थान है. बार-बार इसको चिन्हित कर विकसित करने के लिए पिछली सरकारों ने योजनाएं तो बनाई, लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई. हद तो तब हो गई जब 2018 में इस राम वन पथ गमन को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में महज एक हजार रुपया का प्रावधान रखा. लोधी ने कहा है कि फरवरी में आने वाले बजट सत्र में राम वन गमन पथ के लिए विशेष बजट लाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: कमांडर के एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली, बीजापुर में की ग्रामीण की हत्या
पूरे प्रदेश में है राममय माहौल
22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ प्रदेश भर में मंदिरों और मठों की साफ-सफाई और रामलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिए गए हैं. इसके लिए बाकायदा नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिले भर के मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों की साफ सफाई के साथ स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. विभिन्न स्थलों में नाटक मंडली और कलाकारों द्वारा राम धुन कीर्तन, रामलीला ,अखंड रामायण के मंचन के जरिए भगवान राम के विभिन्न स्वरूपों से जन सामान्य को परिचित कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- MP News: राजस्व मंत्री की ललकार, काम करने के लिए कोई पैसे मांगे तो मुझे बताना, नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा