CM Mohan Yadav in Chhipri: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने विभिन्न राशि को ट्रांसफर किया है. वहीं टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की कई घोषणाएं भी की हैं. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों के खाते में वर्ष 2024-25 की प्रथम किस्त की राशि ₹1630 करोड़ का सिंगल क्लिक से अंतरण किया.
छिपरी का नाम बदलकर मातृधाम किया
CM मोहन यादव ने कहा भारत एक मात्र ऐसा देश है, जो अपने आपको मातृशक्ति से जोड़ता है. माता ही बच्चों को संस्कार देती है. हमारे यहां भगवान से भी पहले मां का नाम लिया जाता है इसलिए मैं जन भावनाओं के अनुरूप ग्राम छिपरी का नाम बदलकर 'मातृधाम' करने की घोषणा करता हूं.
गैस सिलेंडर रीफिल योजना के पैसे भी भेजे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत प्रदेश की 24 लाख से अधिक बहनों के खाते में ₹41 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का अंतरण किया.
इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को ₹330.96 करोड़ की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया.
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं और आज यहां भगवान महाकाल की 'सदाशिव प्रतिमा' का अनावरण करके मेरा जीवन धन्य हो गया है. सरकार के साथ मिलकर जब समाज में संतों के आशीर्वाद से कोई काम किया जाता है तो सफलता की गारंटी 100% हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Vidhan Sabha Session: ये BJP विधायक लेकर आएंगे संविधान के आर्टिकल 30 को खत्म करने का अशासकीय संकल्प
यह भी पढ़ें : MPPSC Topper: वन सेवा परीक्षा में टॉप कर रीवा के शुभम शर्मा रेंजर के बाद एसीएफ के पद पर चयनित
यह भी पढ़ें : Kisan Samman: मेहनत-लगन से बंजर ज़मीन को बना डाला कमाई का जरिया, ग्राफ्टेड बैंगन से हो रहा लाखों का मुनाफा
यह भी पढ़ें : Mirzapur 3 Review: गुड्डू भैया-गोलू का भौकाल, गद्दी को लेकर घमासान, 10 एपिसोड्स में दिखेंगे ट्विस्ट व टर्न