विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2025

MP News : बकरी चोरी के संदेह में भीड़ ने की पिटाई, ईंट भट्ठा मजदूर की हुई मौत 

CRIME NEWS: झारखंड के लातेहार जिले में एक ईंट भट्ठा मजदूर की बकरी चोरी के आरोप में एक भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मजदूर मध्य प्रदेश के दतिया जिले का निवासी था. पुलिस ने छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

MP News : बकरी चोरी के संदेह में भीड़ ने की पिटाई, ईंट भट्ठा मजदूर की हुई मौत 

MP News: झारखंड के लातेहार जिले में बकरी चोरी के संदेह में मध्य प्रदेश के 40 वर्षीय मजदूर की कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 11 बजे सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में हुई. मृतक की पहचान सलीम खान के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के दतिया जिले का निवासी था.

पुलिस मौके पर पहुंची

सदर थाने के प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि वह पिछले तीन महीने से ईंट भट्ठे पर मजदूर के तौर पर काम कर रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को पीट रहे लोगों के चंगुल से छुड़ाया. चौड़े ने बताया कि खान को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

हिरासत में छह लोग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. ग्रामीणों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि खान ने शनिवार रात बकरियां चुराने के लिए कुछ घरों में सेंध लगाई. खान के छोटे भाई जमील खान ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई शराब पीने के लिए गोवा गांव गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने उस पर बकरी चोर होने का आरोप लगाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close