Lok Sabha Election के चौथे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को लगा झटका, प्रत्याशी को पुलिस ने भेजा नोटिस...हैरान कर देगा मामला

MP News: कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने TRUE CALLER पर 073145....अनिल फिरोजिया के नाम से सेव करवा दिया. नतीजतन उनके द्वारा करवाई जा रही कॉल पर TRUE CALLER पर अनिल फिरोजिया का नाम डिस्प्ले पर दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhya Pradesh: कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election 4 Phase Voting) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) के लिए एक बुरी खबर आई है. कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस (MP Police) ने नोटिस जारी किया है. कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) महेश परमार (Mahesh Parmar) के खिलाफ शनिवार को बीजेपी (BJP) ने पुलिस प्रशासन को शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है.

अपने ही तरह का है अलग मामला

उन पर आरोप लगा है कि उनके प्रचार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फोन पर True Caller में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का नाम आ रहा है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर परमार को नोटिस जारी कर दिया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार अपनी लोकप्रियता नहीं होने के कारण भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नाम का दुरुपयोग कर रहे है.

अनिल फिरोजिया का दिख रहा है नाम

परमार ने TRUE CALLER पर 073145....अनिल फिरोजिया के नाम से सेव करवा दिया. नतीजतन उनके द्वारा करवाई जा रही कॉल पर TRUE CALLER पर अनिल फिरोजिया का नाम डिस्प्ले पर दिख रहा है. प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नाम का दुरूपयोग कर मिथ्या प्रचार पर तत्काल प्रभाव से कॉलिंग पर रोक लगाकर दण्डात्मक कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज कराई गयी है.


इन धाराओं में केस की मांग

प्रवक्ता सिसोदिया ने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 417, 419, 420 एवं सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 43, 66 A, 66 C में महेश परमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग उज्जैन एसपी और जिला निर्वाचन से की गई है. इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि True कॉलर कंपनी से चर्चा कर सुधार करवाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Lok Sabha Election Phase-4: एमपी की इन 8 सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में होगी वोटिंग, जानें- अब से पहले यहां किसका था दबदबा

ये भी पढ़ें पुलिस का बड़ा खुलासा: चिकन पार्टी के बाद शराब के नशे में हुआ ठेकेदार का मर्डर, आरोपियों में सगा भाई भी शामिल

Advertisement
Topics mentioned in this article