मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से हैरान वाली खबर आई है. जिले के एक रोजगार सहायक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सरकारी काम के लिए पैसों की मांग की थी. खबर के मुताबिक, आरोपी ने नाली बनवाने एवं CC रोड का जिओ टैगिंग करने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इसके साथ ही आरोपी ने एक मोबाइल की भी डिमांड की थी. सबूतों के साथ इस घटना की इत्तिला जबलपुर लोकायुक्त को दी गई.
सरेआम रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सहायक बाबू
आरोपी सहायक ने सरपंच से 25 हजार रुपये नकद समेत एक मोबाइल की मांग की थी. जहां सरपंच ने सहायक की इस करतूत का वीडियो बना लिया. जिसके बाद जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथों आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के समय आरोपी सरपंच से मिले नोटों को अपनी जेब में रख रहा था. मामले में रिश्वत लेने वाले सहायक की पहचान प्रशांत बड़कुर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023 : किस बात पर कमलनाथ ने कहा- दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए?
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
आरोपी प्रशांत बड़कुर ने सरकारी काम के लिए संरपच से 25 हजार रुपए मांगे थे. सरपंच ने इसकी शिकायत सीधे लोकायुक्त टीम को दी थी. जिसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय में जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम जेब में रखी. वैसे ही लोकायुक्त टीम ने आरोपी को धर दबोचा. बता दें कि सरकारी कार्यों के दौरान काम कहां तक पंहुचा, इसके लिए जियो टैगिंग की जाती है. इसी के एवज में आरोपी ने सरपंच से घूस मांगी थी. घटना में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.