MP News: दो युवकों से मारपीट करने के आरोपी एसडीएम होंगे निलंबित, सीएम मोहन ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Bandhavgarh News: बांधवगढ़ में दो युवकों पिटाई पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Madhya Pradesh News: बांधवगढ़ में दो युवकों के साथ एसडीएम (SDM) की बर्बरता को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे लिखा कि एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सुशासन की सरकार है. प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं, इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं कई ज़िलों में हो रही है. कई बलात्कार और अपहरण की घटनाएं भी हुई हैं. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है और वह इतिहासकार के रूप में उज्जैन की कहानी सुनाने में व्यस्त हैं. सिंघार ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत ही खराब हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि  गांव-गांव में जो यहां जो अशांति भंग हो रही है, उस पर सीएम को विशेष प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस वक्त चाहे एससी-एसटी हो, ओबीसी हो, किसान हो या युवा हो, सभी में भारी आक्रोश है. ये सभी कभी भी मैदान में उतर सकते हैं.

Advertisement

ये है मामला

जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें सोमवार को वाहन को ‘ओवरटेक' करने को लेकर एक उप-संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की उपस्थिति में दो लोगों की कथित पिटाई कर दी गई. युवकों की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, बांधवगढ़ में तैनात एसडीएम अमित सिंह ने इस बात से इनकार किया कि उनकी मौजूदगी में दोनों युवकों को पीटा गया. उन्होंने कहा कि उनमें से एक अपनी कार लापरवाही से चला रहा था और उनके सरकारी वाहन को टक्कर मारने वाला था. वीडियो में एसडीएम और अन्य से घिरे कुछ व्यक्तियों को लोगों का एक समूह लाठियों से पीटता दिखाई दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Ram Mandir: राम के जश्न में शाजापुर के टीआई भूले मर्यादा, वर्दी उतार कर भगवा वस्त्र धारण कर बाबा के वेश में आए नजर
 

Advertisement

पीड़ित ये बताई कहानी

पीड़ितों में से एक प्रकाश दहिया ने दावा किया कि एसडीएम लिखी गाड़ी में बैठे लोग नीचे उतरे और ‘ओवरटेक' करने को लेकर उनकी तथा दूसरी कार में सवार भरौला गांव निवासी शिवम यादव की पिटाई कर दी. वहीं, दूसरी ओर, एसडीएम अमित सिंह ने कहा कि वह अपने वाहन से क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे, क्योंकि अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. उन्होंने कहा कि जिस कार में पीड़ित बैठे थे, वह तेज गति से आ रही थी और उनके चालक ने किसी तरह हादसा होने से रोक लिया.

ये भी पढ़ें-   Ramlala Pran Pratishtha: भोपाल में दिखेगा बनारस जैसा नजारा, 51000 दीपों से जगमग होगा लेकव्यू