Passenger Train Derail Near Kota Junction : कोटा जंक्शन के पास जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन (Jodhpur-Bhopal Passenger Train) के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. शुक्र है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोटा जंक्शन के पास बचाव कार्य जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि भोपाल जाने वाली यात्री ट्रेन के दो डिब्बे शुक्रवार शाम कोटा जंक्शन के पास पटरी से उतर गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
कम स्पीड की वजह से टला बड़ा हादसा
प्राप्त जानकरी के अनुसार, ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी शुक्रवार रात 10:45 पर कोटा स्टेशन पहुंची थी. प्लेटफार्म (Platform) नंबर चार पर यह रेलगाड़ी 10 की स्पीड पर पहुंची ही थी, तभी ट्रेन के इंजन के बाद के चार और पांच नंबर के एक एसी कोच (AC Coach) और एक स्लीपर कोच (Sleeper Coach) के दो दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए. अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि ट्रैक से कोच के पहिए नीचे उतरने के मामले की रेल विभाग द्वारा जांच करवाई जाएगी. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें : MP News : देश के पहले प्रसादम का लोकार्पण 7 जनवरी को उज्जैन के श्री महाकाल महालोक परिसर में