विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News : देश के पहले प्रसादम का लोकार्पण 7 जनवरी को उज्जैन के श्री महाकाल महालोक परिसर में

MP Latest News : इस अवसर पर 118 करोड़ लागत की 36 स्वास्थ्य संरचनाओं का भूमिपूजन और 100 करोड़ 69 लाख लागत की 151 स्वास्थ्य संरचनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इसके लिये 189 करोड़ 89 लाख रूपये केंद्र और 28 करोड़ 87 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं.

Read Time: 6 min
MP News : देश के पहले प्रसादम का लोकार्पण 7 जनवरी को उज्जैन के श्री महाकाल महालोक परिसर में

Madhya Pradesh News :  मध्यप्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है. मध्य प्रदेश और देश ही नहीं विश्व भर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल उज्जैन के श्री महाकाल महालोक (Shri Mahakal Mahalok Ujjain) के नीलकंठ वन परिसर में देश के पहले प्रसादम (Prasadam) का शुभारंभ 7 जनवरी को हो रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister of Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav) और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health and Family Welfare Minister Mansukh Mandaviya) इसका शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान 218 करोड़ 76 लाख रुपये लागत की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी होगा. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla), राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित रहेंगे.

MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक में तैयार किया गया प्रसादम

MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक में तैयार किया गया प्रसादम
Photo Credit: उज्जैन स्मार्ट सिटी

जानिए प्रसादम की खासियत

यह प्रसादम 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से फ़ूड एंड सेफ्टी स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Food and Safety Standards Authority of India) के 'क्लीन स्ट्रीट फूड हब' कार्यक्रम ('Clean Street Food Hub' program) के अंतर्गत उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Ujjain Smart City Ltd) द्वारा श्री महाकाल महालोक (Mahakal Mahalok) के नीलकंठ वन परिसर और अवंतिका हाट के बीच विकसित किया गया है. इसमें 17 दुकानों का निर्माण कर एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब बनाया गया है. यहां श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग एवं अन्य सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

महाकाल लोक परिसर में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए महाकाल लोक परिसर, नीलकंठ द्वार पर औसतन प्रतिदिन 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का संचालन किया जाएगा जिसमें आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

36 स्वास्थ्य संरचनाओं का भूमिपूजन, 151 का लोकार्पण

इस अवसर पर 118 करोड़ लागत की 36 स्वास्थ्य संरचनाओं का भूमिपूजन और 100 करोड़ 69 लाख लागत की 151 स्वास्थ्य संरचनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इसके लिये 189 करोड़ 89 लाख रूपये केंद्र और 28 करोड़ 87 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं.

54 संजीवनी क्लीनिक, 66 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का लोकार्पण

शहरी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ एवं नागरिकों के समीप पहुंचने के उद्देश्य से नवीन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं को 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृति प्रदान की गई थी. इस स्वीकृति के तहत 54 मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक (Chief Minister Sanjeevani Clinic) का लोकार्पण किया जाएगा. इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ 67 प्रकार की जाँच सुविधाएं और 208 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही 2 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (सीएचसी हातोद एवं सीएचसी सांवेर, जिला इंदौर) का लोकार्पण किया जाएगा जिससे व्यापक जांच सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी. इन केंद्रों के माध्यम से महामारी एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी संस्थाओं से जिले स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगी.

इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का लोकार्पण

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (Prime Minister Ayushman Bharat Health Infrastructure Mission) के अंतर्गत लागत 3 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से तीन इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (विदिशा, बैतूल एवं उज्जैन) का लोकार्पण किया जाएगा.

नागरिकों को जिला अस्पताल में 132 प्रकार की जांच सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगी. इसी मिशन के अंतर्गत 6 बीआरएचयू भी लोकार्पित की जायेंगी. 13 जिलों मे (छतरपुर, झाबुआ, सिवनी, गुना, भोपाल, खंडवा, बड़वानी, दमोह, बालाघाट, टीकमगढ़, शिवपुरी एवं सिंगरौली) नवीन इंटग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी का भूमिपूजन किया जायेगा.

इमरजेंसी कोविड रेस्पॉन्स पैकेज-॥ (Emergency Covid Response Package-॥) के अंतर्गत 1 करोड़ 68 लाख रुपये लागत से सिविल अस्पताल बड़नगर, उज्जैन मे 20 बिस्तरीय अतिरिक्त वॉर्ड लोकार्पित किया जायेगा. राज्य मद से 28 करोड़ 87 लाख की लागत से तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया जा रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) अंतर्गत राशि रु 148 करोड़ 45 लाख लागत से 97 कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जायेगा. इसमें तीन जिला अस्पतालों, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 66 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं रीजनल ट्रैनिंग सेंटर में 40 सीटर हॉस्टल लोकार्पित किए जाएंगे. मिशन अंतर्गत 8 जिला अस्पताल, 1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 उप स्वास्थ्य केंद्र, 4 मैटर्नल एवं चाइल्ड हेल्थ विंग, एवं 5 स्टाफ कॉर्टर कार्यों का भूमिपूजन भी किया जायेगा.

"मनहित" (मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग ऐप) लॉंच होगा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश की मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा विकसित आमजन को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग ऐप "मनहित" लॉंच किया जाएगा. "मनहित" ऐप को मुख्यतः तीन खंडों में विभाजित किया गया है. मानसिक स्वास्थ्य स्व-मूल्यांकन, जागरूकता सामग्री व वीडियो और मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ संपर्क. "मनहित" का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता की समझ विकसित करना, अल्पकालिक और दीर्घकालिक मानसिक स्वास्थ्य लक्षणों का स्व-मूल्यांकन और मानसिक स्वास्थ्य लक्षणों और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जागरूकता विकसित करना है.

यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर दिखेगा छत्तीसगढ़ का मुरिया दरबार, जानिए झांकी का विषय और डिजाइन

यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश की झांकी में दिखेगी आत्मनिर्भर नारी की झलक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close