Narmada river in spate in MP: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है. यहां नर्मदा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से चार ब्रिज डूब गया है. पुल पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे रायसेन और जबलपुर जिले का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है.
नर्मदा नदी उफान पर
नरसिंहपुर समेत पूरे मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर है. वहीं जिले की नर्मदा सहित सभी सहायक नदियां भी उफान पर है. इस बीच बरगी बांध के 13 गेट खोल दिए गए हैं. साथ ही नर्मदा किनारों सहित निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है.
उफान पर नर्मदा नदी...
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 9, 2025
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है. यहां नर्मदा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से चार ब्रिज डूब गए है. पुल पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे रायसेन और जबलपुर जिले का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया… pic.twitter.com/yKFXnJEsj0
नर्मदा नदी पर बने चार ब्रिज पानी में डूबा
तेंदूखेड़ा और गाडरवारा को जोड़ने वाला ककरा घाट का ब्रिज, बरमान घाट के दोनों घाटों को जोड़ने वाला नर्मदा ब्रिज, झिकौली-रायसेन और नरसिंहपुर को जोड़ने वाला नर्मदा ब्रिज, जबलपुर और नरसिंहपुर को जोड़ने वाला झांसीघाट का ब्रिज भारी बारिश की वजह से डूब गया है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
जिले को जबलपुर से जोड़ने वाला स्टेट हाइवे 22 पर झांसीघाट का पुल जलमग्न है. वहीं रायसेन को जोड़ने वाला झिकौली घाट पर भी नर्मदा का प्रवाह पुल के ऊपर से है, जिससे रायसेन से संपर्क कटा हुआ है. वहीं जिले में गाडरवारा और तेंदूखेड़ा को जोड़ने वाले ककराघाट का पुल भी जलमग्न है. साथ ही बरमान में रेत और सीढ़ी घाट को जोड़ने वाले पुल मंगलवार से डूबा हुआ है... ऐसे में लोगों को घाट पार न करने की हिदायत दी जा रही है. इधर, प्रशासन भी इन घाटों पर निगरानी बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़े: Diamond in Panna: पन्ना ने फिर उगला हीरा; मजदूर के हाथ लगा खजाना, कीमत इतनी कि दंग रह जाएंगे आप