Gwalior News: करोड़ों की सरकारी जमीन, नायब तहसीलदार ने कोर्ट में ठीक से नहीं रखा पक्ष, निलंबन की गिरी गाज

ग्वालियर में करोड़ों की शासकीय भूमि से जुड़े कोर्ट केस में लापरवाही के आरोप में नायब तहसीलदार लोकमनी शाक्य को निलंबित कर दिया गया है. संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर जिले में संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने नायब तहसीलदार चीनौर, तत्कालीन नायब तहसीलदार छीमक करियावटी तहसील डबरा  लोकमनी शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. निलंबन अवधि के दौरान लोकमनी शाक्य का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला ग्वालियर निर्धारित किया गया है. इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी.

यह कार्रवाई कलेक्टर ग्वालियर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने अपने प्रतिवेदन में स्पष्ट किया है कि नायब तहसीलदार लोकमनी शाक्य द्वारा करोड़ों रुपये मूल्य की शासकीय भूमि से जुड़े एक महत्वपूर्ण न्यायालयीन प्रकरण में गंभीर लापरवाही बरती गई है.

ये भी पढ़ें: क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की गजब सक्‍सेस स्‍टोरी, पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस ट‍िप्‍स से लाई 41वीं रैंक

प्रतिवेदन के अनुसार, संबंधित कोर्ट केस में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. इसके साथ ही न्यायालय में शासन का पक्ष सही और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत नहीं किया गया. कलेक्टर ने इसे गंभीर कर्तव्यहीनता मानते हुए नायब तहसीलदार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए. 

Advertisement

इसके बाद संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने  तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए. आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान संबंधित अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर में उपस्थित रहना होगा और बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे. 

Shivpuri News: रात के अंधेरे में नवजात की लाश को नोच रहे थे कुत्ते़, कौन है वो मां जिसने मार दी ममता?

Advertisement

Valentine Week 2026: Rose Day से लेकर Kiss Day तक, कब क्या होता है? भूले तो रूठ सकती है प्रेमिका-पत्नी 

Topics mentioned in this article