MP Monsoon : मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज! शिवपुरी में आंधी तूफान के साथ हुई ओलावृष्टि 

MP Weather News :  मध्य प्रदेश में इन दिनों आंधी-तूफान की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, शुक्रवार को शिवपुरी में आंधी तूफान का कहर दिखा. ओलावृष्टि  भी हुई. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Monsoon News : मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं तेज आंधी तो कहीं बारिश हो रही है. मौसम का कुछ ऐसा ही बदला हुआ मिजाज शिवपुरी में भी देखने में आया, जहां जिले की बदरवास तहसील के अंतर्गत ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान की वजह से कई पेड़ धराशाई हो गए. तो वहीं, दूसरी तरफ कई घरों की कच्ची छत हवा में उड़कर बर्बाद हो गई. इस वजह से कई परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर हो रहे हैं.

 इतना ही नहीं मौसम अपनी मार से सभी को हैरान कर रहा है जहां गर्मी के भीषण दौर में ओलावृष्टि दर्ज की जा रही है शुक्रवार को मौसम के बदले मिजाज ने इलाके में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और बारिश का आगाज किया इस वजह से ग्रामीणों का जनजीवन बेहाल हो गया.

बच्चों को खाने-पीने का संकट पैदा हो गया

 शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील से सामने आए मामले में उदयभान सिंह यादव के घर के छत के रूप में चढ़ी टीनशेड उड़ गई और परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हो गया. इस गरीब किसान के घर में रखा गृहस्थी का सामान और गेहूं छत उड़ने और बारिश की चपेट में आने से भीग गए. परिवार के साथ बच्चों को खाने-पीने का संकट पैदा हो गया. इस किसान का कहना है कि उसकी गृहस्थी तहस नहस हो गई और वह बुरी तरह परेशानी में उलझ गया उसका कहना है कि घर की छत उड़ने से खुले मे रात बिताने को बच्चों के साथ मजबूर है.

ये भी पढ़े- Controversial Statement : RSS को गद्दार कहना नेता जी को पड़ा भारी, पहुंच गए जेल; बवाल के बाद हुई थी FIR

Advertisement

यहां मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा

शुक्रवार मौसम ने बदलाव दर्ज करवाते हुए तेज आंधियों के साथ ओलावृष्टि और बारिश के बीच लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. एक तरफ इलाके में भीषण गर्मी का दौर जारी है, तो दूसरी तरफ मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग सहित अन्य इलाकों में भीषण गर्मी के दौर के साथ-साथ आंधी तूफान और बारिश का दौर बना रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 2019 में फॉर्म, 2023 में रिज़ल्ट और 2025 में नौकरी ! क्या MPPSC बेरोजगारी को बना रही है परंपरा?

Advertisement