Land Case: सरकारी जमीन से जुड़े केस क्यों हार रहे हैं? हाई कोर्ट ने सख्ती से पूछा MP सरकार से सवाल

MP High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि सरकारी जमीनों को बचाने का काम सरकार का है, तो इसका प्रदर्शन इतना निराशाजनक क्यों है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP High Court on Government Land Cases: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सख्त

MP High Court on Government Land Cases: बड़ी मात्रा मे सरकारी जमीनों (Government Land) के लगातार खुर्द-बुर्द होने और इनको बचाने के मामले मे सरकार के गंभीर न होने पर हाई कोर्ट (MP High Court) ने चिंता जताई है. मुरार स्थित लगभग 4 बीघा शासकीय जमीन के मामले में चल रही एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस आनंद पाठक और जस्टिस हिरदेश की डिवीजन बेंच ने कहा कि सरकारी जमीनों के संरक्षण के मामले में राज्य सरकार की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. कोर्ट ने सवाल किया कि सरकारी जमीनों को बचाने का काम सरकार का है, तो इसका प्रदर्शन इतना निराशाजनक क्यों है?

प्रमुख सचिव को दिए ये निर्देश

हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (राजस्व) को शपथ पत्र पर सरकारी जमीनों को बचाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होगी.

Advertisement

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

Advertisement

कोर्ट में कैसे पहुंचा मामला?

जमीन से जुडा एक मामला जनहित याचिका के माध्यम से हाई कोर्ट में पहुंचा. दीपक कुमार, नवाब सिंह परिहार और अन्य ने याचिका दायर कर रामचरण, गीता और पूरन बाथम पर खसरा क्रमांक 703, 705, 706, 707, 708 की लगभग 4 बीघा 1 बिस्वा शासकीय जमीन हड़पने का आरोप लगाया था. इसमें दायर केस का हवाला भी दिया गया, जिसमें उक्त जमीन के स्वामित्व को लेकर दावा पेश किया गया था. सिविल कोर्ट ने 23 अप्रैल 2024 को एक पक्षीय फैसला देते हुए सरकारी जमीन को निजी मानते हुए रामचरण और अन्य को भूमिस्वामी घोषित किया. दूसरी ओर, मप्र शासन ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ताओं ने तथ्यों को छुपाकर याचिका दायर की है. सवाल यह उठता है कि याचिकाकर्ता  सिविल कोर्ट में क्यों चुप रहे और उस आदेश के खिलाफ तत्काल अपील क्यों नहीं की? हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव से जवाब तलब किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Dhar: पीथमपुर में भीषण आग! स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद अब पाइप कंपनी में उठी लपटें, कई किलोमीटर तक दिखा धुआं

यह भी पढ़ें : 35 साल पहले ब्यावरा की महिला का प्रयागराज में कर दिया था पिंडदान, अब एक कॉल से घर में आ गई खुशियां

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान